1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sat, 11 Oct 2025 01:46:06 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह में एक किशोर की संदिग्ध मौत से सनसनी फैल गई है। मृत किशोर को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में बंद किया गया था। उसका शव शौचालय में मिला, जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी बाल सुधार गृह पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला है, लेकिन मामला आत्महत्या या हत्या का हो सकता है। किशोर के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
इस घटना ने बाल सुधार गृह की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिला प्रशासन ने तुरंत एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित करने का फैसला लिया है। इस जांच में सुधार गृह के कर्मचारियों और चिकित्सकों से पूछताछ की जाएगी। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।