BJP प्रत्याशी की गाड़ी से भारी मात्रा में दीवार घड़ी और प्रचार सामग्री बरामद, कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा..हंसता हुआ नूरानी चेहरा पर क्या एक्शन होगा?

दरभंगा के जाले विधानसभा में BJP प्रत्याशी जीवेश मिश्रा की गाड़ी से भारी मात्रा में दीवार घड़ी और प्रचार सामग्री बरामद की गई। कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने आरोप लगाया कि यह मतदाताओं को लुभाने की कोशिश है। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Oct 2025 09:26:20 PM IST

बिहार

चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग - फ़ोटो REPORTER

DARBHANGA: बिहार के दरभंगा में जाले विधानसभा सीट से BJP प्रत्याशी जीवेश मिश्रा पर दीवार घड़ी बांटने का आरोप लगा है। स्कॉर्पियों में भरकर इसे ले जाया जा रहा था। तभी कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा और स्थानीय लोगों ने गाड़ी को रुकवाया। जब स्कॉर्पियों में रखे थैले को जब खोलकर देखा गया तो उसमें भारी संख्या में भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का प्रचार सामग्री और भाजपा प्रत्याशी जिवेश मिश्रा का फोटो लगी दीवार घड़ी थी। 


जिसे दीवाली में जनता के बीच बांटने की योजना थी। शिकायत के बाद पुलिस ने स्कॉर्पियों को जब्त कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। वही कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने कहा कि हम पिछले एक महीने से कह रहे हैं जाले के बीजेपी प्रत्याशी द्वारा चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। गाड़ी पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा है। जिवेश मिश्रा के नाम से गाड़ी है। सारा सामान बीजेपी का है और यहां से चुनाव प्रचार हरेक गांव में पहुंचाया गया है। हंसता हुआ नूरानी चेहरा (जिवेश मिश्रा) पर क्या एक्शन हो रहा है यह जवाब जनता को देना चाहिए। 


जबकि स्कॉर्पियों पकड़े जाने पर बीजेपी प्रत्याशी जिवेश मिश्रा ने कहा कि गाड़ी परमिशन चुनाव आयोग से लिया हुआ है।, उसमें चुनाव प्रचार सामग्री रखा हुआ है, जिसका बिल भी उनके पास है। प्रचार सामग्री हर पार्टी को रखने और बांटने का अधिकार है। हमने अपने चुनावी खर्चे में बिल लिया हुआ है। बिना जानकारी के कुछ भी बोलकर ऋषि मिश्रा सुर्खियों में रहना चाहते हैं। वो अपने पक्ष में माहौल बनाना चाहते हैं लेकिन इसका उन्हें नुकसान होने वाला है। ऋषि मिश्रा के आरोप को जिवेश मिश्रा ने गलत और निराधार बताया। 


दरअसल जाले विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया। भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा पर मतदाताओं के बीच घड़ी बांटने का आरोप लगा है। भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा केनाम से निर्गत एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी संख्या में भाजपा चिन्ह लगी घड़ियाँ और अन्य समाग्री पंपलेट बरामद की गईं। यह गाड़ी धनकौल जाने वाले मुख्य सड़क के मस्का बाजार से स्थानीय लोगों द्वारा रोकी गई। बताया जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी ऋषि मिश्रा ने स्वयं गाड़ी को रुकवाकर जांच की मांग की और आरोप लगाया कि यह घड़ियाँ मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए बांटी जा रही थीं। सूचना मिलते ही जाले पुलिस मौके पर पहुँची और स्कॉर्पियो को जब्त कर जांच शुरू कर दी। 


वहीं इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए भाजपा प्रत्याशी जीवेश मिश्रा ने आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से सामग्री मिली, उसका पूरा परमिट और बिल मौजूद है। यह सब प्रचार सामग्री है, जिसे कानूनी रूप से खरीदा गया है। विपक्ष बेवजह झूठा आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। भाजपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि कांग्रेस व राजद गठबंधन जनता के बीच कमजोर पड़ चुका है, इसलिए अब ऐसे ओछे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी को थाने में खड़ा कर लिया है और बरामद सामग्री की जांच जारी है। चुनावी माहौल में इस घटना से स्थानीय राजनीतिक सरगर्मी और बयानबाजी तेज हो गया।