Bihar News: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने 'माइन्स इंस्पेक्टर' को किया सस्पेंड, DM-SP को दिया यह निर्देश....

Bihar News: अवैध खनन से जुड़े मामलों में सख्ती दिखाते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने दरभंगा के खान निरीक्षक को निलंबित कर दिया है. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और के-लाइसेंस जागरूकता अभियान के निर्देश दिए हैं.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 02 Jan 2026 05:39:02 PM IST

Bihar News, Illegal Mining Bihar, Darbhanga Mining Inspector Suspended, Vijay Kumar Sinha, Mines and Geology Department Bihar, Bihar Mining News, K License Awareness Camp, Illegal Mining Action Bihar

- फ़ोटो Google

Bihar News: अवैध खनन से जुड़े मामलों में सख्त रुख अपनाते हुए खान एवं भूतत्व विभाग ने दरभंगा के खान निरीक्षक को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई विभागीय कार्यों में पाई गई गंभीर अनियमितताओं को संज्ञान में लेते हुए की गई है।

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दरभंगा के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को स्पष्ट निर्देश दिया है कि अवैध खनन में लिप्त दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया का उ‌द्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक दोषियों को कठोर दंड मिले तथा निर्दोष व्यक्तियों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित न किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर मिलीभगत या संरक्षण की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि के-लाइसेंस के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्‌द्देश्य से 16 जनवरी को राज्यभर में विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर के माध्यम से आम नागरिकों, व्यवसायियों एवं संबंधित हितधारकों को वैध खनन, परिवहन एवं भंडारण से संबंधित नियमों की जानकारी दी जाएगी।

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आमजन से अपील की कि अवैध खनन, परिवहन अथवा भंडारण से संबंधित किसी भी प्रकार की गतिविधि की सूचना खान एवं भू-तत्व विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर 0612-2215360, 94722 38821, 94731 91437 अथवा 9031035247 पर दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य में खनिज संसाधनों का उपयोग केवल विधिसम्मत, पारदर्शी एवं जनहित में सुनिश्चित किया जाएगा।