1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Aug 2025 01:39:53 PM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Job: बिहार के दरभंगा में बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक सुनहरा अवसर है। 7 अगस्त को संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय (रामनगर आईटीआई के पास) में नवा भारत फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा एक जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह कैंप बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग की देखरेख में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस कैंप में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 30 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार होंगे और चयनित उम्मीदवारों को दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर में नौकरी मिलेगी।
इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है और उम्मीदवार की आयु 20 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को ₹14,500 मासिक वेतन के साथ अन्य भत्ते मिलेंगे। यह कैंप पूरी तरह निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
हालांकि, उम्मीदवारों को भारत सरकार के राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन स्वयं या नजदीकी नियोजनालय में जाकर किया जा सकता है। साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लाने होंगे।
यह जॉब कैंप बिहार सरकार की उस पहल का हिस्सा है जो युवाओं को उनके गृह जिले में ही रोजगार पाने के अवसर प्रदान करती है। ऐसे में नियोजन पदाधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने करियर की शानदार शुरुआत करें। यह कैंप निजी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मंच है।