ब्रेकिंग न्यूज़

दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग आ रहा बिहार, तमिलनाडु से 96 चक्कों की स्पेशल रथ पर कल होगा रवाना Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा'... BIHAR: घर के बाहर गाड़ी लगाना पड़ गया महंगा, नई बाइक में बदमाशों ने लगा दी आग Bihar News: BJP में काम करने वाले 'मंत्रियों' का वैल्यू नहीं ! जिनके कार्यकाल में उद्योग विभाग को पंख लगे, भाजपा नेतृत्व ने इस बार घर बिठा दिय़ा, X पर ट्रे्ंड कर रहे 'नीतीश मिश्रा' मुजफ्फरपुर में भीषण चोरी का खुलासा, 40 लाख का गहना बरामद, तीन आरोपी भी गिरफ्तार Begusarai firing : बेगूसराय में जमीन विवाद पर फायरिंग, गर्भवती महिला ने पुलिस पर पिटाई के गंभीर आरोप, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा अंचल कार्यालयों में CSC-VLE को जगह देने में लापरवाही पर विभाग सख्त, 28 नवंबर तक मांगी रिपोर्ट Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री बनने पर मुकेश सहनी ने दी बधाई, नई सरकार से विकास की उम्मीद जताई Life Style: सर्दियों में बढ़ जाता है इस बीमारी का सबसे अधिक खतरा, जानें कैसे करें बचाव

Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका

कोयल नहर के पास बुधवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 49 वर्षीय प्रकाश मेहता के रूप में हुई है। शव के पास क्षतिग्रस्त बाइक मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 20 Nov 2025 04:10:45 PM IST

 Madanpur accident : कोयल नहर से मिला युवक का शव, पास में मिली क्षतिग्रस्त बाइक से दुर्घटना की आशंका

- फ़ोटो

Madanpur accident : औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के भलुआ चक गांव के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब कोयल नहर से एक 49 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव के ठीक पास एक बुरी तरह क्षतिग्रस्त बाइक भी मिली, जिसके आधार पर पुलिस इसे सड़क दुर्घटना मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। मृतक की पहचान नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के काशीपुर के समीप स्थित ब्रिकेश्वर बिगहा निवासी प्रकाश मेहता (49), पिता लक्ष्मण मेहता के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंच गए।


घटना सुबह करीब 6 बजे उस समय सामने आई जब गांव के कुछ बच्चे शौच के लिए नहर की ओर गए थे। बच्चों ने नहर के किनारे एक व्यक्ति को गिरे हुए देखा, जिसकी कोई हरकत नहीं हो रही थी। जिज्ञासा के कारण जब वे पास पहुंचे तो पाया कि व्यक्ति मृत अवस्था में नहर में पड़ा है और थोड़ी ही दूरी पर एक टूटी-फूटी बाइक भी पड़ी हुई है। घबराए हुए बच्चों ने तुरंत गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और उन्होंने तुरंत मदनपुर थाना पुलिस को सूचना दी।


घटना की जानकारी मिलते ही मदनपुर पुलिस टीम थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और आस-पास की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक सड़क दुर्घटना प्रतीत होती है। संभावना जताई जा रही है कि मृतक बाइक से कहीं जा रहे थे और नहर के मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके चलते वे सीधे नहर में जा गिरे। रात का समय होने के कारण कोई उनकी मदद के लिए नहीं पहुंच पाया और ठंडे पानी व चोटों के चलते उनकी मौत हो गई होगी।


थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षतिग्रस्त बाइक की स्थिति से भी यही संकेत मिलते हैं कि बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। नहर के किनारे सड़क संकरी होने और अंधेरा होने की वजह से अक्सर इस तरह के हादसे होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर उसे औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां मेडिकल टीम पोस्टमार्टम करेगी।


मृतक के परिजन घटना की जानकारी मिलते ही बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि प्रकाश मेहता मंगलवार की देर शाम किसी काम से बाहर गए थे, जिसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया था। रातभर परिजन उनसे संपर्क करने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। सुबह शव मिलने की सूचना आते ही पूरा परिवार स्तब्ध रह गया। गांव में शोक का वातावरण है और लोग दुख में परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।


ग्रामीणों ने नहर किनारे सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठाए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क के किनारे सुरक्षा रेलिंग नहीं होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। कई बार प्रशासन को इस संबंध में आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।


पुलिस अब सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। यह जांच की जा रही है कि यह केवल एक सामान्य सड़क दुर्घटना थी या इसके पीछे किसी अन्य कारण की भूमिका भी हो सकती है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करेगी और यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि दुर्घटना किस समय और कैसे हुई।


फिलहाल इलाके में इस घटना को लेकर दहशत और दुख का माहौल है। पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें। वहीं, प्रकाश मेहता के असामयिक निधन से उनका परिवार और गांव के लोग गहरे सदमे में हैं।