1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Nov 2025 05:28:05 PM IST
14 नवंबर को मतगणना - फ़ोटो सोशल मीडिया
Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने बेबाकी से जवाब दिया। कहा कि मुझे एग्जिट पोल पर जरा भी विश्वास नहीं है। चुनाव के नतीजे के लिए बस कल भर का इंतजार कर लें। 14 नवम्बर को सब कुछ साफ हो जाएगा। बिहार के लोगों ने नई सरकार बनाने के लिए वोट किया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने बिहार में बंपर वोटिंग और महिलाओं की भागीदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि बिहार में वोट के प्रति जागरुकता बढ़ी है। लोग अब अपने अधिकारों को समझने लगे हैं। यह बहुत ही खुशी की बात है। बता दें कि भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा की बेटी एक्ट्रेस नेहा शर्मा पिता को चुनाव जीताने के लिए मुंबई से भागलपुर आई हुई हैं। पिता के समर्थन में नेहा ने चुनाव प्रचार भी किया।
भागलपुर की जनता से पिता को वोट देने की अपील की थी। चुनाव प्रचार के दौरान नेहा ने पिता के साथ रोड शो भी किया था। विभिन्न सर्वे एजेंसियों के आए एक्जिट पोल को नेहा ने गलत करार दिया। कहा कि उन्हें एक्जिट पोल पर जरा भी विश्वास नहीं है। दरअसल एक्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद जतायी गई है। एग्जिट पोल के आंकड़ों में बिहार में फिर से नीतीश सरकार बनने के संकेत दिए गये हैं।
जिसे तेजस्वी यादव भी गलत करार दे रहे हैं और महागठबंधन की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। तेजस्वी ने यहां तक कह दिया है कि 18 नवंबर को वो मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वही नेहा शर्मा ने कहा कि मीडिया अगर नीतीश सरकार बनने की खबर चला रही है तो जनता को बेवकूफ बना रही है। काउंटिंग से पहले इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। जनता का फैसला ईवीएम में कैद है जो कल निकलकर सबके सामने आ जाएगा। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।