Bhagalpur में GTSE सेमिनार का भव्य आयोजन, विद्यार्थियों को मिली सही दिशा और प्रेरणा

Bhagalpur में GOAL Institute द्वारा आयोजित GTSE सेमिनार में सैकड़ों छात्रों और अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, अनुशासन और सफलता के मार्गदर्शन की प्रेरणा दी गई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 14 Jan 2026 06:48:55 PM IST

bihar

GOAL Talent Search Examination (GTSE) सेमिनार - फ़ोटो social media

BHAGALPUR:  भागलपुर के वृंदावन बैंक्वेट हॉल में आज 13 जनवरी को GOAL Institute द्वारा आयोजित GOAL Talent Search Examination (GTSE) सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्री-एग्जाम में सफल एवं मेन परीक्षा में सम्मिलित हुए सैकड़ों प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ सहभागिता की। सेमिनार का उद्देश्य छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करना रहा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भagalpur के जाने-माने चिकित्सक एवं GOAL के गौरवशाली पूर्व छात्र डॉ. मृत्युंजय आज़ाद रहे। उन्होंने अपने संघर्ष, तैयारी और सफलता की यात्रा साझा करते हुए कहा कि GOAL केवल एक संस्थान नहीं बल्कि एक परिवार की तरह है, जिसने उन्हें हर कदम पर संबल और दिशा दी। उनकी प्रेरक बातें विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक रहीं।


सेमिनार को GOAL Institute के Assistant Director श्री रंजय सिंह ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि GTSE की शुरुआत सामाजिक दायित्व के तहत की गई थी, ताकि छोटे शहरों और कस्बों के छात्र भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक हो सकें। उन्होंने छात्रों को निरंतर परिश्रम, अनुशासन और सही रणनीति के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।


GOAL के Academic Head श्री गौरव सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि संस्थान के 28 वर्षों के शैक्षणिक सफर में 18,000 से अधिक विद्यार्थी सफल होकर देश-विदेश में डॉक्टर के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भagalpur एवं आसपास के क्षेत्रों में GOAL के अनेक पूर्व छात्र आज समाज की सेवा कर रहे हैं।


GOAL कंकड़बाग सेंटर के प्रमुख श्री संजीव कुमार ने जानकारी दी कि GTSE के माध्यम से छात्रों को रैंक के आधार पर 100 प्रतिशत तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। साथ ही कक्षा 9वीं एवं 10वीं के छात्रों के लिए न्यूनतम पंजीकरण शुल्क पर निःशुल्क ऑनलाइन कोर्स की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।


कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। क्षितिज आर्य, एमडी आतिर हसन, आर्यन, अनंत कुमार, कृष्णा राज, दीपक कुमार, प्रेरणा, एमडी मुनव्वर, नैतिक राज एवं स्नेहा सृष्टि को बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। अन्य सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। सेमिनार का समापन सकारात्मक ऊर्जा, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प के साथ हुआ, जिसने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा को और सशक्त बनाया।