Viral Video: प्यार और जंग में सब जायज, युवक को दो लड़कियों से हुआ ऐसा LOVE; एक ही मंडप में दोनों से रचा ली शादी Success Story: बिहार की बेटी ने लंदन में बढ़ाया भारत का मान, ब्रिटिश पार्लियामेंट में हासिल किया यह बड़ा खिताब Lava New Phone : 7 हजार में iPhone 16 Pro जैसा स्मार्टफोन लेकर आई यह देसी कंपनी, फीचर्स भी शानदार! Geeta Updesh : जीवन में दुख रहेगा दूर, कठिन समय में अपनाएं ये बातें Bihar Board 10th Result: BSEB ने जारी किया बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, दो लड़कियां और एक लड़का फर्स्ट टॉपर Bihar Board 10th Result: BSEB ने जारी किया बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, दो लड़कियां और एक लड़का फर्स्ट टॉपर Solar Eclipse: कल कितने बजे से शुरू होगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, क्या भारत में मान्य होगा सूतक काल? Patna News: पटना जंक्शन इलाके में दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था, जल्द पूरा होने वाला है यह बड़ा काम करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया करप्शन किंग तारणी दास के काले कारनामों की सरकार को पहले से थी खबर, ED की रेड में खजाना मिलने के बाद लाज बचाने के लिए अब पद से हटाया
24-Mar-2025 04:16 PM
Cricket News : क्रिकेट फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आ रही है. मैच खेलते वक्त एक दिग्गज क्रिकेटर को हार्ट अटैक आया है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा. इस खबर के फैलते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है, और यही नहीं काफी तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो रहा है.
ढाका प्रीमियर लीग के दौरान हुई घटना
बताते चलें कि यह दिग्गज क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल हैं. यह घटना तब घटी जब वह ‘ढाका प्रीमियर लीग’ में भाग ले रहे थे. इस लीग में वह ‘मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब’ की ओर से खेल रहे थे और फील्डिंग करने के दौरान उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. ज्ञात हो कि इस मैच में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी तमीम ही कर रहे थे.
खतरे से बाहर
मैच की पहली पारी के ही दौरान जब उन्हें सीने में दर्द का एहसास हुआ तो उन्होंने पहले फिजियो को बुलाया और फिर डॉक्टरों से मिलने केपीजे स्पेशलाइज्ड हॉस्पिटल एंड नर्सिंग होम चले गए. जिसके बाद अस्पताल में उनकी पूरे तरीके से जांच की गई. फिलहाल उनकेबारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है मगर अब वे खतरे से बाहर हैं.
कार चलाकर खुद पहुंचे अस्पताल
बीकेएसपी के मुख्य क्रिकेट कोच मोंटू दत्ता के अनुसार टॉस के दौरान तमीम बिल्कुल अच्छे मूड में थे. जब उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई तो वे मैदान से बाहर चले गए. वहां मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मना भी किया मगर तमीम नहीं माने और खुद से ही कार चलाकर अस्पताल पहुंच गए. इससे पहले वे खुद ही एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कर रहे थे.
डॉक्टरों का बयान
बाद में जब अस्पताल के डॉक्टरों से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि “तमीम गंभीर हालत में हमारे पास आया. उसकी समस्या के समाधान के लिए हमने एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी की. तमीम को हार्ट अटैक की ही शिकायत थी. फिलहाल वह हमारी निगरानी में है”. बता दें कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारुख अहमद अन्य सदस्यों के साथ तमीम का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे थे.