Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट, 13,719 जुलूसों पर रहेगी पैनी नजर; संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी Bihar News: मुहर्रम को लेकर पूरे बिहार में पुलिस अलर्ट, 13,719 जुलूसों पर रहेगी पैनी नजर; संवेदनशील जिलों में विशेष निगरानी Bihar Election 2025: बीजेपी में बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटने की तैयारी, कई सीटों पर बदल सकता है समीकरण Bihar Election 2025: बीजेपी में बुजुर्ग विधायकों के टिकट कटने की तैयारी, कई सीटों पर बदल सकता है समीकरण Bihar News: समाजसेवी अजय सिंह की बड़ी पहल, सेमरिया में नित्या लाइब्रेरी को दान की सैकड़ों प्रतियोगी पुस्तकें Bihar News: समाजसेवी अजय सिंह की बड़ी पहल, सेमरिया में नित्या लाइब्रेरी को दान की सैकड़ों प्रतियोगी पुस्तकें Patna News: पटना के बेकाबू कार गंगा नदी में गिरी, बाल-बाल बची पति-पत्नी की जान; वीडियो वायरल Patna News: पटना के बेकाबू कार गंगा नदी में गिरी, बाल-बाल बची पति-पत्नी की जान; वीडियो वायरल Bihar News: ड्यूटी के दौरान रील बनाना पड़ा भारी, महिला दारोगा समेत बिहार पुलिस के पांच जवानों पर गिरी गाज Bihar Politics: ‘दिसंबर से बुजुर्गों को दो हजार पेंशन, नाबालिग बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा’ प्रशांत किशोर का बड़ा एलान
04-Jul-2025 07:57 AM
By First Bihar
Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में 2 जुलाई से शुरू हुए दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल ने 269 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली है। इस पारी ने न केवल भारत को पहली पारी में 587 रनों का विशाल स्कोर तक पहुंचाया, बल्कि गिल ने ऐसा कर कई दिग्गजों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। 387 गेंदों में 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से खेली गई इस पारी ने गिल को भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया मुकाम दिलाया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं और 10 ऐतिहासिक उपलब्धियाँ अपने नाम कीं हैं।
सबसे पहले गिल भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने विराट कोहली के 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए नाबाद 254 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। दूसरा उन्होंने इंग्लैंड में एक पारी में सबसे बड़े स्कोर की उपलब्धि हासिल की है जो पहले सुनील गावस्कर के नाम थी। जिन्होंने 1979 में द ओवल में 221 रन बनाए थे। इसके अलावा गिल SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 2004 में सिडनी में नाबाद 241 रनों की पारी को बौना साबित कर दिया।
गिल टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में डबल सेंचुरी लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी के रूप में भी इतिहास रचा है, इस सूची में रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल पहले से शामिल हैं। वह टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाने वाले छठे भारतीय कप्तान बने। इससे पहले मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली यह कारनामा कर चुके हैं। इसके साथ ही 25 साल और 297 दिन की उम्र में वह टेस्ट में डबल सेंचुरी बनाने वाले तीसरे सबसे युवा कप्तान बने, केवल पटौदी और ग्रीम स्मिथ ही इस मामले में उनसे आगे हैं।
इसके अतिरिक्त गिल ने टेस्ट में 250 से अधिक रन बनाने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी के रूप में भी अपनी जगह बनाई है, जहाँ वीरेंद्र सहवाग 319 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। वह चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले चौथे भारतीय बने। गिल SENA देशों में डबल सेंचुरी बनाने वाले पहले एशियाई कप्तान भी बने हैं। जिन्होंने तिलकरत्ने दिलशान के 2011 में लॉर्ड्स में बनाए 193 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है। यह पारी उनके टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी रही, जो लीड्स में उनकी पिछली सर्वश्रेष्ठ 147 रनों के पारी को भी अब पीछे छोड़ चुकी है।