Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Navi Mumbai Airport : प्रधानमंत्री मोदी ने किया नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन , जानें कब और कहां के लिए शुरू होंगी फ्लाइट? Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा Bihar Crime News: आदर्श आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में बिहार पुलिस, दियारा इलाके में अवैध हथियार फैक्ट्री का किया खुलासा
08-Oct-2025 02:59 PM
By First Bihar
Rohit Sharma Statement: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का वनडे कप्तान शुभमन गिल को बनाए जाने के बाद क्रिकेट जगत में बवाल मचा हुआ है। इस फैसले के बाद अब तक पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने चुप्पी साध रखी थी, लेकिन मंगलवार को CEAT क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स के दौरान उन्होंने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी।
इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा “मुझे वह टीम बहुत पसंद थी, उनके साथ खेलना अच्छा लगा। यह एक ऐसी यात्रा थी जिसमें हम कई सालों से शामिल थे। यह एक-दो साल का नहीं, बल्कि लंबे समय की मेहनत का परिणाम था। उन्होंने बताया कि कई बार टीम ट्रॉफी के करीब पहुंचकर हार गई, लेकिन सबने मिलकर ठाना कि अब बदलाव जरूरी है। इसी सोच ने भारतीय टीम को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाया।
रोहित ने इस मौके पर टीम के सोचने और खेलने के अंदाज पर भी रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी ने ध्यान दिया कि मैच कैसे जीतना है, खुद को कैसे चुनौती देनी है और किसी चीज को हल्के में नहीं लेना है। यही सोच हमें सफलता की राह पर लेकर गई।
उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप और चैम्पियंस ट्रॉफी की तैयारी के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय टीम पूरी एकजुटता से काम कर रही थी। हर खिलाड़ी ने अपनी भूमिका को बखूबी निभाया और यही टीम की जीत की असली ताकत बनी।
क्रिकेट हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि रोहित शर्मा और नए हेड कोच गौतम गंभीर के बीच रिश्ते कुछ खास नहीं हैं। रोहित का बयान टीम कई सालों की मेहनत का फल है यह संकेत देता है कि वह मौजूदा टीम मैनेजमेंट की रणनीति से पूरी तरह सहमत नहीं हैं। वहीं, चयन समिति के फैसले पर भी उन्होंने सीधा कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके शब्दों से निराशा झलकती रही।
रोहित शर्मा ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलना बेहद पसंद है। ऑस्ट्रेलिया हर बार हमारे लिए एक अलग चुनौती पेश करता है। मुझे वहां की पिचें और माहौल पसंद हैं। वहां क्रिकेट खेलना हमेशा रोमांचक और मुश्किल होता है, लेकिन मुझे इस चुनौती का सामना करना अच्छा लगता है। उन्होंने आगे कहा कि मैं कई बार ऑस्ट्रेलिया दौरा कर चुका हूं, इसलिए मुझे वहां की परिस्थितियों का पूरा अनुभव है। इस बार भी कोशिश रहेगी कि भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करे और नतीजे अपने पक्ष में लाए।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 30 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1300 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 90 से ऊपर का रहा है, और 5 शतकीय पारियां उनके नाम हैं। ऐसे में वह इस दौरे पर टीम के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
अब जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर है, रोहित शर्मा पूरी तरह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे। वह उसी आक्रामक अप्रोच के साथ मैदान पर उतरना चाहते हैं, जो उन्होंने चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान अपनाई थी। उनके मुताबिक, यही अप्रोच विरोधी गेंदबाजों पर दबाव बनाने में मददगार साबित होगी।