रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सासाराम में चार अपराधी गिरफ्तार, शराब और हथियार बरामद बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार पत्नी के साथ इमामगंज पहुंचे संतोष सुमन, लोगों ने किया जोरदार स्वागत पटना में तनिष्क के नये शो रूम का उद्घाटन, हर खरीदारी पर मिलेगा सोने का एक सिक्का मुफ्त Bihar Police: दारोगा जी अब आम नागरिकों से गाली -गलौज नहीं करिएगा...वरना नाप दिए जाएंगे, नई सरकार आते ही PHQ की सख्त हिदायत... नशा जो ना कराये: पत्नी की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद नशेड़ी पति फरार विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: इंस्पेक्टर माधव ठाकुर के घर और ऑफिस में छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का खुलासा बहन की शादी के एक दिन पहले दर्दनाक हादसा: बोलेरो की टक्कर से भाई की मौत सम्राट चौधरी की सख्त चेतावनी: शराब, बालू और जमीन माफिया को किसी भी हालत में नहीं छोड़ेंगे सीवान में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 15 हजार घूस लेते राजस्व कर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, निजी स्टाफ भी हिरासत में कट्टा लहराते ऑरकेस्ट्रा गर्ल का वीडियो वायरल, नर्तकी के साथ डांस करने को लेकर हो गई मारपीट, देखिये वायरल वीडियो
07-Oct-2025 10:00 AM
By First Bihar
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट में हाल के दिन रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं गुजर रहे। पहले उन्हें वनडे कप्तानी से हाथ धोना पड़ा और अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे फैंस की चिंता और बढ़ गई है। गावस्कर ने कहा है कि अगर रोहित अगले दो सालों के लिए वनडे में अपनी प्रतिबद्धता नहीं दिखाते तो आगे और बुरी खबरें सुनने को मिल सकती हैं। मतलब, टीम मैनेजमेंट 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी में शुभमन गिल जैसे युवाओं को आगे बढ़ा रहा है। गावस्कर ने साफ शब्दों में कहा, "अगर आप नॉन-कमिटल हैं, तो तैयार रहिए।" ये सुनकर लगता है कि रोहित का वनडे करियर अब सवालों के घेरे में है।
गावस्कर ने ये भी कहा है कि रोहित अब सिर्फ वनडे खेलते हैं, क्योंकि वे टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन आने वाले दो सालों में भारत के पास सिर्फ 5-7 वनडे मैच ही हैं। ऐसे में फॉर्म और फिटनेस बनाए रखना मुश्किल हो जाता है। गावस्कर बोले, "वर्ल्ड कप जैसी बड़ी टूर्नामेंट के लिए इतने कम मैच काफी नहीं हैं। इसलिए चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को कप्तान बनाकर सही कदम उठाया है।" उन्होंने ये भी जोड़ा कि रोहित खुद इस फैसले से सहमत होंगे, क्योंकि टीम पहले आती है। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी और टी20 वर्ल्ड कप जीतकर कमाल जरूर किया है लेकिन अब युवाओं को मौका देना भी जरूरी है।
अगर रोहित वनडे में बने रहना चाहते हैं तो गावस्कर का सुझाव है कि वे घरेलू क्रिकेट में सक्रिय हो जाएं। उन्होंने कहा, "रोहित को विजय हजारे ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेलने होंगे, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मिले।" बीसीसीआई ने भी साफ कर दिया है कि कोई सीनियर प्लेयर घरेलू क्रिकेट छोड़कर टीम में जगह नहीं बना सकता। 2027 तक रोहित 40 के हो जाएंगे तो फिटनेस का सवाल तो बनेगा ही। गावस्कर ने विराट कोहली का भी जिक्र किया, जिनकी उम्र भी तब तक करीब 39 हो जाएगी।
रोहित के फैंस इन बातों से हैरान हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं। लेकिन क्रिकेट में कुछ भी स्थायी नहीं है। शुभमन गिल को कप्तान बनाना सभी को सही लग रहा है, क्योंकि वो युवा हैं और 2027 वर्ल्ड कप के लिए परफेक्ट भी। उम्मीद है कि रोहित जल्द अपनी योजनाएं साफ करेंगे। ODI की कप्तानी शुभमन को मिलने के बाद कई क्रिकेट फैंस ये कयास भी लगा रहे हैं कि संभवतः रोहित और विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद ही संन्यास ले सकते हैं। अब असल में होता क्या है यह तो समय ही बताएगा।