चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़ Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़ Bihar Politics: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मखाना किसानों से मिले VIP चीफ मुकेश सहनी, राहुल गांधी को बताया पूरा प्रोसेस Bihar Politics: 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान मखाना किसानों से मिले VIP चीफ मुकेश सहनी, राहुल गांधी को बताया पूरा प्रोसेस सीमांचल से सत्ता के गलियारों तक गूंजी राहुल गांधी की आवाज: इन्तेखाब आलम Bihar Politics: 'लालटेन राज' में दुर्दशा का दंश झेल रहा था बिहार’, लालू फैमिली पर संतोष सुमन का हमला Bihar Politics: 'लालटेन राज' में दुर्दशा का दंश झेल रहा था बिहार’, लालू फैमिली पर संतोष सुमन का हमला
23-Aug-2025 10:42 AM
By First Bihar
Richest Cricketers: दुनिया भर के लोगों को पता है कि क्रिकेट आज सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि एक विशाल उद्योग बन चुका है, जिसने कई खिलाड़ियों को वैश्विक आइकन और करोड़पति बना दिया। ऐसे में 2025 में दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट की बात की जाए तो इसमें भारत के तीन दिग्गज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी शामिल हैं, जिनकी संपत्ति 100 मिलियन डॉलर से अधिक है। ये खिलाड़ी न केवल अपने खेल से प्रसिद्धि पाते हैं बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट, बिजनेस वेंचर्स और निवेश के जरिए भी भारी कमाई करते हैं। आइए, 2025 की टॉप-5 सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट पर नजर डालें..
1. सचिन तेंदुलकर, 170 मिलियन डॉलर
‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 2025 में भी दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद भी उनकी कमाई जारी है। मुंबई इंडियंस के मेंटोर के रूप में उनकी भूमिका, MRF, Adidas और Coca-Cola जैसे ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट और केरला ब्लास्टर्स में हिस्सेदारी उनकी संपत्ति के प्रमुख स्रोत हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स अकादमियों, रेस्टोरेंट्स और स्टार्टअप्स में उनके निवेश ने उनकी नेटवर्थ को और बढ़ाया है।
2. विराट कोहली, 127 मिलियन डॉलर (लगभग 1050 करोड़ रुपये)
विराट कोहली, जिन्हें ‘किंग ऑफ क्रिकेट’ कहा जाता है, इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। BCCI के A-ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट (7 करोड़ रुपये सालाना), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 21 करोड़ रुपये प्रति IPL सीजन और Puma, Audi, MRF जैसे ब्रांड्स के साथ बड़े एंडोर्समेंट डील्स उनकी कमाई का आधार हैं। कोहली के फैशन ब्रांड्स Wrogn और One8, साथ ही मुंबई और गुरुग्राम में उनकी लग्जरी प्रॉपर्टीज, उनकी संपत्ति को और बढ़ाते हैं।
3. एमएस धोनी, 123 मिलियन डॉलर (लगभग 1000 करोड़ रुपये)
‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी तीन ICC ट्रॉफी जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं, वह इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में उनकी हिस्सेदारी और 4 करोड़ रुपये की IPL सैलरी उनकी कमाई का हिस्सा है। इसके अलावा Reebok, Dream11 और Pepsi जैसे ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट, SEVEN लाइफस्टाइल ब्रांड, चेन्नईयन FC (ISL) और टेक स्टार्टअप्स में निवेश उनकी संपत्ति को बढ़ाते हैं। धोनी की खेती और जिम चेन में भी हिस्सेदारी है।
4. रिकी पोंटिंग, 70 मिलियन डॉलर (लगभग 580 करोड़ रुपये)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग, जिन्होंने 2003 और 2007 में विश्व कप जिताया था वह लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कमेंट्री, कोचिंग (IPL में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स) और Adidas, Kookaburra जैसे ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट से कमाई जारी रखी है। पोंटिंग की रियल एस्टेट और वाइन बिजनेस में निवेश ने उनकी संपत्ति को और मजबूत किया है।
5. ब्रायन लारा, 60 मिलियन डॉलर (लगभग 500 करोड़ रुपये)
टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों की ऐतिहासिक पारी वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा इस लिस्ट मे पांचवें स्थान पर हैं। रिटायरमेंट के बाद वह कमेंट्री, कोचिंग (IPL में सनराइजर्स हैदराबाद) और MRF, Angostura जैसे ब्रांड्स के साथ एंडोर्समेंट से कमाई कर रहे हैं। लारा के रियल एस्टेट निवेश और Brian Lara Cricket Academy ने भी उनकी संपत्ति को काफी बढ़ाया है।