ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अश्विनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, घटना के दो महीने बाद पुलिस ने दबोचा बेगूसराय में बाढ़ का कहर: 12 घंटे में 7 की मौत, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप BIHAR: गंगा नदी में 100 KM बहकर बचा शख्स, बेंगलुरु से आने के बाद पटना में लगाई थी छलांग Bihar News: बिहार में पानी में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, छोटी सी गलती और चली गई जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar Crime News: बिहार में एक धुर जमीन के लिए हत्या, चचेरे भाई ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर ले ली युवक की जान Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: बिहार में दर्दनाक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत, मायके से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी Bihar News: पुनौरा धाम को देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने की कवायद शुरू, सड़क, रेल और हवाई मार्ग से होगी कनेक्टिविटी

Patna News: पटना में यहां बनने जा रहा है वर्ल्ड क्लास इंडोर स्टेडियम, इतने करोड़ खर्च करेगी बिहार सरकार

Patna News: पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से एक अत्याधुनिक बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण होने जा रहा है। इसमें वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कबड्डी जैसे खेलों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी।

Patna News

19-Jun-2025 06:03 PM

By FIRST BIHAR

Patna News: पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में जल्द ही एक अत्याधुनिक बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। लगभग 22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह स्टेडियम इनडोर खेलों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरेगा। स्टेडियम में वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग जैसे खेलों के लिए उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। 


इसमें कुल 2,877.98 वर्ग मीटर का निर्मित क्षेत्र होगा और एक 41 फीट ऊंचा हॉल बनाया जाएगा, जिसमें इन खेलों का अभ्यास व आयोजन किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, स्टेडियम परिसर में एक अलग यूटिलिटी भवन भी बनाया जाएगा, जिसमें शौचालय, चेंजिंग रूम, वार्म-अप जोन, प्रशासनिक कार्यालय, स्वागत क्षेत्र और प्राथमिक उपचार की सुविधाएं शामिल होंगी। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविन्द्रण शंकरण ने इसकी जानकारी दी है।


उन्होंने बताया कि बिहार में खेलों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने के उद्देश्य से बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड इस स्टेडियम का निर्माण करवा रहा है। स्टेडियम का निर्माण अत्याधुनिक तकनीकों से किया जाएगा। इसमें प्रीफैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर और इंसुलेटेड पैनलों का उपयोग किया जाएगा, जिससे ऊर्जा की बचत होगी और संरचना अधिक टिकाऊ होगी। वर्षा जल संचयन, एलईडी लाइटिंग और हरित भवन की आधुनिक तकनीकें भी अपनाई जाएंगी।


इस स्टेडियम में 25,000 वर्ग फीट क्षेत्र में लकड़ी का फ्लोर बिछाया जाएगा, जहां अभ्यास और प्रतियोगिताएं दोनों आयोजित की जा सकेंगी। हॉल को आधुनिक साउंड व ऑडियो-वीडियो सिस्टम से लैस किया जाएगा ताकि खेलों का सीधा प्रसारण किया जा सके। स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार फर्नीचर व खेल उपकरण लगाए जाएंगे। बिजली की आपूर्ति के लिए सबस्टेशन, बैकअप हेतु यूपीएस और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट लाइटिंग और ऑटोमेशन सिस्टम के माध्यम से बिजली की बचत सुनिश्चित की जाएगी।


इस परियोजना को EPC मॉडल पर विकसित किया जाएगा, जिसका अर्थ है कि एक ही ठेकेदार मिट्टी की जांच से लेकर डिज़ाइन, निर्माण और कमीशनिंग तक की सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी निभाएगा। निर्माण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इसकी निगरानी प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी या एनआईटी के विशेषज्ञ करेंगे। करीब 21.2 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाला यह स्टेडियम पटना को इनडोर खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान देगा।