बड़हरा में राजद प्रत्याशी रामबाबू सिंह का जनसंपर्क अभियान, अग्निकांड पीड़ितों से भी मिले चकाई से मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया नामांकन, पहली बार JDU के सिंबल पर लड़ रहे चुनाव, सुशासन को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेतिया में EC की सख्ती, दो जगहों से इतने लाख जब्त Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की बड़ी घोषणा, वोटिंग के लिए वोटर्स को मिलेगी यह सुविधा Bihar Assembly Elections 2025 : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, मीनापुर और कांटी में सभाएं Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Bihar Election 2025: नामांकन के बाद भरी सभा में फूट-फूटकर रोए गोपाल मंडल, सीएम नीतीश कुमार के बारे में क्या बोले? Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी
17-Jun-2025 01:11 PM
By First Bihar
NEDvsNEP: स्कॉटलैंड T20 त्रिकोणीय सीरीज 2025 के दूसरे मैच में ग्लास्गो के टिटवुड मैदान पर नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच खेले गए T20 मुकाबले ने क्रिकेट इतिहास में एक नया और बेहद रोमांचक अध्याय जोड़ दिया है। यह पहला मौका था जब किसी पुरुष T20 या लिस्ट ए मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर में निकला हो। नीदरलैंड्स ने नेपाल को इस रोमांचक मुकाबले में तीसरे सुपर ओवर में हराकर जीत हासिल की है, इस मैच ने फैंस को अंत तक अपनी सीटों से बांधे रखा। विशेषकर नेपाल के नंदन यादव और नीदरलैंड्स के माइकल लेविट की शानदार बल्लेबाजी ने तो इस मैच को अविस्मरणीय ही बना दिया।
इस मैच में नीदरलैंड्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 152 रन बनाए। संदीप लामिछाने (3/18) और नंदन यादव (2/18) की शानदार गेंदबाजी ने नीदरलैंड्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। जवाब में नेपाल की शुरुआत खराब रही, यह टीम एक समय 2.1 ओवर में 9/2 पर सिमट गई थी। लेकिन कुशाल भुर्टेल (34) और रोहित पौडेल (48) ने पारी को संभाला। आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी और नंदन यादव ने काइल क्लेन के खिलाफ 4, 2, 2, 4 की गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी कर आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर 152/8 पर बराबर कर दिया, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया।
पहले सुपर ओवर में नेपाल ने कुशाल भुर्टेल की बदौलत 19 रन बनाए, लेकिन नीदरलैंड्स के मैक्स ओ’डॉव ने करन केसी के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर स्कोर को बराबर कर लिया। दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने 17 रन बनाए, लेकिन दीपेंद्र सिंह ऐरी ने काइल क्लेन की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इसे भी टाई कर दिया। फिर तीसरे सुपर ओवर में नेपाल की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखर गई। जैक लायन-कैशेट ने चार गेंदों में रोहित पौडेल और रुपेश सिंह के विकेट लेकर नेपाल को बिना रन बनाए ही रोक दिया। नीदरलैंड्स को जीत के लिए अब सिर्फ 1 रन चाहिए था और माइकल लेविट ने संदीप लामिछाने की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर मैच का शानदार अंत कर दिया।
इस बात में कोई शक नहीं कि यह ऐतिहासिक मुकाबला अपनी रोमांचक फिनिश के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। T20 क्रिकेट में तीन सुपर ओवर इससे पहले कभी देखे नहीं गए थे। नीदरलैंड्स के लिए डैनियल डोरम (3/14) और बेन फ्लेचर ने गेंदबाजी में कमाल किया, तो वहीं नेपाल के लिए नंदन यादव और संदीप लामिछाने ने आखिरी क्षणों तक उम्मीदें जिंदा रखीं थीं। स्कॉटलैंड, नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच यह त्रिकोणीय सीरीज 20 जून तक चलेगी और इस जीत ने नीदरलैंड्स को टूर्नामेंट में मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है।