Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस बिहार में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में चार लोगों की मौत, कई घायल Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव, उधार में सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार को गोलियों से भूना Bihar News: बिहार में होमगार्ड प्रशिक्षण केन्द्र में डेढ़ दर्जन से अधिक महिला जवानों की तबीयत बिगड़ी, ट्रेनिंग सेंटर में मची अफरातफरी Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन में चुनाव आयोग, व्यापक निगरानी और जांच अभियान में हर दिन मिल रही सफलता
10-Oct-2025 01:46 PM
By First Bihar
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL 2026 की ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जा सकती है। फ्रेंचाइज़ी सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई (BCCI) के साथ हुई बैठक में नीलामी की संभावित तारीखों पर चर्चा पूरी हो चुकी है। हालांकि, IPL की गवर्निंग काउंसिल की ओर से अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
दरअसल, अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि ऑक्शन भारत में होगा या विदेश में। पिछले दो सीज़न की नीलामियां विदेशी धरती पर हुई थीं 2023 में दुबई और 2024 में जेद्दा (सऊदी अरब) में। सूत्रों का कहना है कि इस बार यह संभव है कि मिनी ऑक्शन भारत में ही आयोजित हो, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय जल्द लिया जाएगा।
इस बीच, रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की गई है। यानी सभी फ्रेंचाइजियों को तब तक यह बताना होगा कि वे किन खिलाड़ियों को अपने पास रखना चाहती हैं और किन्हें रिलीज करेंगी। माना जा रहा है कि इस बार बड़े स्तर पर खिलाड़ियों में फेरबदल की संभावना कम है, लेकिन कुछ टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) में।
खबरों की मानें तो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की रिलीज़ लिस्ट में दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डेवोन कॉनवे जैसे नाम शामिल हो सकते हैं। आर. अश्विन के IPL से रिटायरमेंट के बाद CSK के पास 9.75 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि बजट में जुड़ चुकी है। टीम अब नए खिलाड़ियों को जोड़कर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को संतुलित करने की कोशिश करेगी।
वहीं, राजस्थान रॉयल्स (RR) की रिलीज लिस्ट में संजू सैमसन का नाम चर्चा में है। सूत्रों के मुताबिक, अगर टीम कप्तान के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को ट्रेड करने में सफल नहीं होती है, तो सैमसन को रिलीज किया जा सकता है। इसके अलावा वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा को लेकर भी चर्चाएं चल रही थीं, लेकिन कुमार संगकारा के हेड कोच के रूप में लौटने के बाद फ्रेंचाइज़ी अपनी रणनीति पर फिर से विचार कर रही है।
वहीं, क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार नीलामी फिर से भारत में होती है। पिछले विदेशी ऑक्शन की तरह इस बार भी यदि किसी ग्लोबल वेन्यू का चयन होता है, तो यह फ्रेंचाइजियों और दर्शकों दोनों के लिए उत्साह का विषय होगा। IPL 2026 की तैयारियां अब तेज़ हो गई हैं। सभी टीमें अपनी रणनीति और खिलाड़ियों की लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। क्रिकेट प्रशंसकों की नजर अब BCCI की औपचारिक घोषणा और उस बड़े दिन पर टिकी है जब दुनिया के सबसे लोकप्रिय T20 लीग की नई टीम संरचनाएं सामने आएंगी।