ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जनसुराज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत, कार्यकर्ताओं ने की आगजनी और तोड़फोड़; लगाए यह आरोप बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जनसुराज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर बगावत, कार्यकर्ताओं ने की आगजनी और तोड़फोड़; लगाए यह आरोप Post Office Scheme: हर महीने थोड़ा बचाएं और 40 लाख का फंड पाएं – जानिए कैसे? OP Singh Acting DGP: सुशांत सिंह राजपूत के जीजा बने हरियाणा के कार्यवाहक DGP, शत्रुजीत की छुट्टी Bihar News: विधानसभा चुनाव को लेकर हाई सिक्योरिटी जोन में बिहार के ये जिले, रियल-टाइम खुफिया निगरानी लागू BSF Vacany: BSF में कांस्टेबल जीडी पद के लिए वैकेंसी, जानें कब और कैसे कर सकते है आवेदन Bihar Politics: ‘एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति, अंतिम दौर में पहुंची चर्चा’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का दावा Bihar Politics: ‘एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बनी सहमति, अंतिम दौर में पहुंची चर्चा’, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का दावा Patna News: मोकामा में गोलीबारी से हड़कंप, 10 राउंड हुई फायरिंग; 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज India inflation rate 2025: दिवाली से पहले राहत की खबर! घटती महंगाई से किचन का रेट होगा कम, जाने पूरी जानकारी

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान T20 मुकाबलों में इस दिग्गज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में केवल एक भारतीय

IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन हैं? क्या इस बार कोई और चैंपियन रचेगा इतिहास? जानें एशिया कप 2025 से पहले टॉप-5 बल्लेबाजों के आंकड़े..

IND vs PAK

25-Aug-2025 02:31 PM

By First Bihar

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला हमेशा ही सुर्खियां बटोरता है और ऐसे में अब एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में होने वाला टी20 मुकाबला भी फैंस की उत्सुकता अभी से ही बढ़ा रहा। इस हाई-वोल्टेज क्लैश से पहले आइए जानते हैं उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने भारत-पाक टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।


1. विराट कोहली (भारत) - 492 रन

विराट कोहली भारत-पाक टी20I में रनों के बादशाह हैं। उन्होंने 2012 से 2024 तक 11 मैचों में इस टीम के खिलाफ 492 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान उनका औसत 70.28 और स्ट्राइक रेट 123.92 का रहा। कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2022 टी20 वर्ल्ड कप में 82* (53 गेंद, 6 चौके, 4 सिक्स) था। जिसने भारत को 160 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की थी। हालांकि कोहली ने टी20I से संन्यास ले लिया है और एशिया कप 2025 में वे नहीं खेलेंगे लेकिन उनका रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी बल्ल्लेबाज के लिए फिलहाल असंभव लगता है।


2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) - 228 रन

पाकिस्तान के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 5 टी20I में 228 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 57.00 और स्ट्राइक रेट 121.27 का रहा है। रिजवान की सबसे यादगार पारी 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 79* (55 गेंद) थी, जिसने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ पहली टी20I जीत दिलाई थी। हालांकि, रिजवान को एशिया कप 2025 की पाकिस्तान टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिससे कोहली का रिकॉर्ड और भी सुरक्षित हो गया है।


3. शोएब मलिक (पाकिस्तान) - 164 रन

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ 9 टी20I में 164 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 27.33 और स्ट्राइक रेट 112.32 रहा है। मलिक की सर्वश्रेष्ठ पारी 57* (50 गेंद) थी जो 2007 टी20 वर्ल्ड कप में आई थी। अब 43 वर्षीय मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं।


4. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) - 156 रन

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने भारत के खिलाफ 8 टी20I में 156 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.00 और स्ट्राइक रेट 118.18 का रहा। हफीज की सबसे बड़ी पारी 61 रन (44 गेंद) की थी जो 2012 में अहमदाबाद में खेली गई थी। हफीज भी अब रिटायर हो चुके हैं और एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे।


5. बाबर आजम (पाकिस्तान) - 145 रन

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं, उन्होंने भारत के खिलाफ 6 टी20I में 145 रन बनाए हैं। उनका औसत 36.25 और स्ट्राइक रेट 126.08 का है। बाबर की सर्वश्रेष्ठ पारी 68* (52 गेंद) 2021 टी20 वर्ल्ड कप में थी। आने वाले समय में उनके पास रिजवान को पीछे छोड़ने का मौका होगा लेकिन कोहली के रिकॉर्ड तक पहुंचना उनके लिए भी मुश्किल है।