टिन की बोतल में विदेशी शराब: तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, 96 लीटर बरामद Bihar News: बिहार के AQI में जबरदस्त बढ़ोतरी के बाद IMD का अलर्ट जारी, ठंड में भी तगड़ा इजाफा तेजस्वी के कारण छिन रहा है राबड़ी देवी का बंगला: जानिये 8 साल पहले के फैसले से अब लालू परिवार का हो रहा नुकसान बिहार में जमीन रजिस्ट्री से हटे जमाबंदी नियम: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खरीद–फरोख्त और म्यूटेशन होगा आसान चौथी बार स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने के बाद मंगल पांडेय ने किया ऐलान, कहा..पटना में बनेगा देश का सबसे बड़ा हड्डी अस्पताल पटना: बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ लॉ में डायरी का लोकार्पण, कार्यक्रम में 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने लिया भाग बिहार में नई सरकार बनते ही छीन गया तेजप्रताप से बंगला, BJP कोटे के मंत्री को हुआ अलॉट अनंत सिंह के नाम पर 2 करोड़ रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाशों को पटना पुलिस ने दबोचा, 48 घंटे में इस साजिश का हुआ खुलासा रांची में सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी का नया सेंटर शुरू, छात्रों को शहर में ही बेहतरीन कॉमर्स शिक्षा का मिलेगा अवसर: आदित्य साहू नई सरकार बनते ही लालू परिवार पर गिरी बड़ी गाज, 20 साल पुराना बंगला छीना गया, जारी हो गया आदेश
25-Nov-2025 10:13 PM
By First Bihar
Gautam Gambhir: बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा मुकाबले में भारतीय टीम एक प्रकार से हार की कगार पर पहुंच गई है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे, जिसके बाद भारत 201 पर ही सिमट गया। फिर मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 260 रन जोड़कर कुल बढ़त 548 रनों तक पहुंचाई और 549 का लक्ष्य टीम इंडिया को दिया। भारतीय सरजमीं पर 21 साल बाद किसी विदेशी टीम ने इतना बड़ा टारगेट रखा है। साई सुदर्शन (2*) और कुलदीप यादव (4*) क्रीज पर बने हुए हैं और 522 रनों की दूरी तय करना पहाड़ जैसा लग रहा है।
इस लचर प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर पर अब सवाल उठने लगे हैं। कोलकाता टेस्ट में स्पिनर फ्रेंडली पिच पर हार के बाद गुवाहाटी में पेस-बाउंस वाली पिच पर भी बल्लेबाज फेल हो गए। इस मैच में मार्को जानसेन ने 5 विकेट लेकर भारत के बल्लेबाजों को धूल चटाने का काम किया। ऐसे में अब इस मुश्किल समय ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने गंभीर का पुरजोर समर्थन किया है। रैना ने कहा है कि गौतम भैया ने बहुत मेहनत की है, इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। खिलाड़ियों को खुद भी मेहनत करनी होगी और अच्छा खेलना होगा। उनके अंडर हम व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में शानदार कर रहे हैं, इस साल चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप भी जीते हैं। कोच तो सिर्फ गाइड ही कर सकता है, स्कोर बनाना खिलाड़ियों का काम है।
इस दौरान रैना ने बल्लेबाजों की कमजोरियों पर सीधा निशाना साधा है। उन्होंने कहा हमें बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है, क्योंकि हम लगातार हार रहे हैं। खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाना जरूरी है। जब हारने लगते हैं तो सारी कमियां सामने आ जाती हैं। लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम वापसी करेगी। रैना ने गंभीर के साथ 2011 वर्ल्ड कप जीतने का जिक्र करते हुए कहा कि कोच को सफलता मिलने पर तारीफ और हार पर सजा नहीं दी जानी चाहिए।
बताते चलें कि इस सीरीज में हार WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल पर भारत को चौथे स्थान से नीचे धकेल सकती है। साउथ अफ्रीका अभी दूसरे स्थान पर काबिज है। गंभीर की रेड-बॉल कोचिंग पर सवाल जमकर उठाए जा रहे। न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से हार के बाद अब SA से भी व्हाइटवॉश का खतरा बना हुआ है। पांचवें दिन अगर भारत ने लक्ष्य चेज किया तो चमत्कार ही होगा, वरना गंभीर पर दबाव और भी बढ़ेगा।