मोतिहारी में डेढ़ साल के बच्चे की नाले में गिरने से मौत, नगर पंचायत पर लापरवाही का आरोप, मुआवजे की मांग बेगूसराय पुलिस पदाधिकारियों और थानों का BSNL मोबाइल नंबर बदला, नया Airtel नंबर जारी भोजपुर में वोटर अधिकार यात्रा का महासैलाब, बबुरा से आरा तक दिखा ऐतिहासिक उत्साह Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Supaul News: सड़क पर विशाल पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत, VIP नेता संजीव मिश्रा ने उठाया मामला Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान Bihar News: बिहार में करंट लगने से युवक की मौत, पालतू कुत्ते के चक्कर में गई जान गोपालगंज में रस्सी से हाथ-पैर बांधकर बुजुर्ग की पिटाई, छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश का आरोप सारण SSP ने की बड़ी कार्रवाई, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार को किया सस्पेंड Traffic Challan: बिहार में ट्रैफिक रूल तोड़ना पड़ेगा भारी, 7 महीने में कटा 26.27 करोड़ का चालान; NH पर पेट्रोलिंग हुई और भी सख्त
30-Aug-2025 01:28 PM
By First Bihar
Don Bradman: क्रिकेट के इतिहास में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो समय के साथ-साथ सिर्फ खेल का हिस्सा नहीं बल्कि एक दौर की यादें और प्रेरणा का प्रतीक बन जाती हैं। ऐसी ही एक अनमोल धरोहर है सर डोनाल्ड ब्रैडमैन की बैगी ग्रीन कैप जो हाल ही में सिडनी में आयोजित नीलामी में 4,38,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 2.52 करोड़ रुपये) की भारी कीमत पर बिकी है। यह कैप न तो सोने-हीरे जड़ी हुई है न ही कोई दुर्लभ डिजाइन इसमें मौजूद है, लेकिन इसका ऐतिहासिक महत्व काफी ज्यादा है।
ब्रैडमैन को कभी क्रिकेट का 'गॉड' कहा जाता था, उन्होंने इसे 1948 की इनविंसिबल्स एशेज सीरीज के दौरान पहना था। यह कैप अब कैनबरा के नेशनल म्यूजियम ऑफ ऑस्ट्रेलिया में रखी जाएगी, जहां आने वाली पीढ़ियां इसे देखकर क्रिकेट की महानता को महसूस करेंगी। म्यूजियम ने इसे 2,86,700 डॉलर में खरीदा है, जिसमें से आधी राशि ऑस्ट्रेलियाई संघीय सरकार ने दी है। इस म्यूजियम के अधिकारियों ने इसे "ऑस्ट्रेलियाई इतिहास का शानदार हिस्सा" बताया है।
यह बैगी ग्रीन ब्रैडमैन की आखिरी सीरीज का गवाह रही है, जब ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-0 से तगड़ी शिकस्त दी थी। ब्रैडमैन ने इस दौरे पर कप्तानी संभाली थी और अपराजित रहे, लेकिन उनका आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में 0 पर आउट होकर समाप्त हुआ था, जिससे उनका औसत 100 के बजाय 99.94 पर ही रुका रह गया। यह कैप ब्रैडमैन के 1928 से 1948 तक के शानदार करियर का प्रतीक है, जिसमें उन्होंने 52 टेस्ट में 6,996 रन बनाए और 29 शतक ठोके थे। 1936-37 की एशेज में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन उनके नाम पर हैं, यह किसी कप्तान का सीरीज में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए प्रेरणा स्रोत बनी थी और ब्रैडमैन राष्ट्रीय नायक बन गए थे। यह कैप सूरज की किरणों से फीका पड़ गया था, इसमें कीड़े भी लगे और किनारे भी खराब थे। इसके बावजूद इसकी बोली 10 मिनट तक चली, जो शुरू 1,60,000 डॉलर से हुई थी।
बैगी ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की पहचान है और ब्रैडमैन की 11 ज्ञात कैप्स में से एक ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स म्यूजियम में है, बाकी नौ निजी संग्रह में। इस कैप का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह 1948 की इनविंसिबल्स सीरीज से जुड़ी है, जहां ऑस्ट्रेलिया को 34 मैचों में कोई हार नहीं मिली। नेशनल म्यूजियम की निदेशक कैथरीन मैकमोहन ने कहा, "यह कैप द्वितीय विश्व युद्ध के बाद टूटे दिलों को जोड़ने वाले खेल नायकों का प्रतीक है। अब सभी ऑस्ट्रेलियाई इसे देख सकेंगे।" ब्रैडमैन की विरासत आज भी क्रिकेट को प्रेरित करती है और यह कैप उसके अमूल्य हिस्से को लंबे समय तक संरक्षित करेगी।