BIHAR NEWS : समस्तीपुर में बवाल: पति-पत्नी की मौत से आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर किया हमला, गाड़ी पलटी Voter Adhikar Yatra: पटना में रैली नहीं, पदयात्रा करेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव – वोटर अधिकार यात्रा का बदला समापन प्लान ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है” Patna School Tragedy: : पटना सरकारी स्कूल कांड: पांचवी की छात्रा आग से झुलसी, लोगों ने पुलिस पर बरसाए थप्पड़ और लाठियां
27-Aug-2025 10:15 AM
By First Bihar
Cricket: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के ODI क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अगला कप्तान कौन बनेगा, यह सवाल क्रिकेट प्रेमियों के मन में कौतूहल पैदा कर रहा है। रोहित अभी ODI में कप्तानी कर रहे हैं, जबकि शुभमन गिल ने टेस्ट फॉर्मेट में उनकी जगह ले ली है। कई लोग गिल को ODI का भी भविष्य का कप्तान मान रहे हैं, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने एक अलग नाम लिया है। एक इंटरव्यू में तिवारी ने श्रेयस अय्यर को रोहित के बाद ODI का अगला कप्तान बताया है लेकिन साथ ही कहा कि गिल के साथ उनकी कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। तिवारी ने गौतम गंभीर पर भी आरोप लगाया कि वे गिल को अय्यर से ज्यादा पसंद करते हैं, जिससे चयन प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।
तिवारी ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी क्षमता की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा के बाद साफ तौर पर मैं श्रेयस अय्यर का नाम लूंगा। वे फ्रैंचाइजी क्रिकेट में शानदार तरीके से टीम लीड करते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो मैंने उन्हें ज्यादा नहीं देखा, लेकिन मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में उन्होंने ट्रॉफी जीती है। IPL 2024 में KKR को चैंपियन बनाने और IPL 2025 में PBKS को फाइनल तक ले जाने में उनकी भूमिका अहम रही।" तिवारी का मानना है कि अय्यर न केवल रन बनाते हैं बल्कि मैदान पर सही फैसले भी लेते हैं जो एक अच्छे कप्तान की निशानी है। वे लंबे समय तक भारत का नेतृत्व कर सकते हैं, लेकिन गिल के साथ उनकी जंग रहेगी। तिवारी ने स्पष्ट किया कि गंभीर की पसंद के कारण गिल को प्राथमिकता मिल रही है जो चयन पर असर डाल रही है।
तिवारी ने गौतम गंभीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि IPL 2024 में KKR की जीत का पूरा क्रेडिट अय्यर को नहीं मिला। उन्होंने कहा, "2024 में KKR चैंपियन बनी, लेकिन श्रेयस को जो क्रेडिट मिलना चाहिए था, वह नहीं मिला। PR मशीनरी ने ऐसा काम किया कि सारा श्रेय सिर्फ एक व्यक्ति को चला गया। चंद्रकांत पंडित और भरत अरुण जैसे सपोर्ट स्टाफ को भी क्रेडिट मिलना चाहिए था, लेकिन लीडर मैदान पर फैसले ले रहा था।" तिवारी ने गंभीर की आलोचना की कि वे अय्यर को कम आंक रहे हैं जबकि उनकी कप्तानी स्किल्स साबित हो चुकी हैं। एशिया कप 2025 में अय्यर की अनुपस्थिति को भी गंभीर की पसंद से जोड़ा गया, जहां गिल को उप-कप्तान बनाया गया। तिवारी ने सुझाव दिया कि चयन प्रक्रिया को लाइव टेलीकास्ट किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे।
यह बयान क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गया है। अय्यर IPL में सफल कप्तान साबित हुए हैं, लेकिन गंभीर के कोच बनने के बाद उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल हो रही है। गिल की उभरती प्रतिभा और गंभीर की पसंद के कारण कप्तानी की दौड़ रोचक हो गई है। BCCI ने अय्यर को ODI कप्तान बनाने की अफवाहों को खारिज किया है लेकिन तिवारी का मानना है कि भविष्य में अय्यर ही लंबे समय तक नेतृत्व करेंगे। रोहित के ODI भविष्य पर भी सवाल हैं और अगले वर्ल्ड कप 2027 तक टीम में कई बदलाव हो सकते हैं।