Bodh Gaya election result : बोध गया से आरजेडी को राहत, कुमार सर्वजीत की 881 वोटों से जीत; तेजस्वी के लिए राहत बिक्रम से चुनाव जीतने के बाद बोले सिद्धार्थ सौरव, कहा..ऐसा प्रचंड जीत कभी मिला था जी, तेजस्वी अब दूध दुहने का काम करेगा Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के रूझानों से पड़ोसी राज्य की सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने बताया क्यों हुई महागठबंधन की दुर्गति Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के रूझानों से पड़ोसी राज्य की सियासत गरमाई, अखिलेश यादव ने बताया क्यों हुई महागठबंधन की दुर्गति Bihar Election Results 2025: दानापुर सीट से राम कृपाल यादव चुनाव जीते, रीतलाल की करारी हार; औपचारिक ऐलान बाकी Bihar election 2025 : कोई जीते कोई हारे विधानसभा में इतने भूमिहार विधायक की जगह फिक्स;जानिए कौन सी सीट से मिल रही जीत Bihar Election Result: अनंत सिंह की दूसरी सबसे बड़ी जीत, दुलारचंद हत्याकांड के बाद इलाके में इस चीज की हो रही थी चर्चा? बिहार चुनाव 2025: गया टाउन से बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार 20 हजार वोटों से विजयी, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल Kuchaikot Election Result : कुचायकोट से जेडीयू की बड़ी जीत: अमरेंद्र कुमार पांडे ने 23,632 मतों से हासिल की जीत Bihar Election Result 2025: नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र से आया चुनावी रिजल्ट, BJP के प्रत्याशी संजय पांडे ने दर्ज किया जीत
28-Sep-2025 02:54 PM
By First Bihar
BCCI New President: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। उम्मीद के मुताबिक दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास को रॉजर बिन्नी की जगह इस पद के लिए चुना गया है। मन्हास ने कुछ दिन पहले ही इस पद के लिए आवेदन दिया था। रविवार, 28 सितंबर को वह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम स्थित बीसीसीआई मुख्यालय पहुंचे थे। वार्षिक आम बैठक (AGM) में सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगाई गई।
नई कार्यकारिणी की घोषणा के अनुसार राजीव शुक्ला और देवजीत सैकिया को फिर से उपाध्यक्ष और सचिव के पद पर बरकरार रखा गया है। वहीं प्रभतेज सिंह भाटिया ने संयुक्त सचिव का पद संभाल लिया है। भाटिया पहले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे। अब ए. रघुराम भट कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाएंगे।
मिथुन मन्हास को जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) द्वारा नामित किया गया था, जहां उन्होंने प्रशासक के रूप में भी सेवाएं दी हैं। उन्होंने 1997/98 सीजन में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और भारत अंडर-19 व इंडिया ए टीम का भी प्रतिनिधित्व किया। हालांकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड होने के बावजूद उन्हें भारतीय सीनियर टीम में जगह नहीं मिल सकी क्योंकि उस दौर में टीम में पहले से ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज बल्लेबाज़ मौजूद थे।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मन्हास ने 157 मैचों में 9,614 रन बनाए, जिसमें 27 शतक और 49 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 207 रन रहा है। लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 130 मैचों में 4,126 रन बनाए, जिसमें 5 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वह एक उपयोगी ऑफ-स्पिन गेंदबाज़ भी थे और अपने करियर में 75 विकेट झटके। साथ ही वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते थे, जिससे वह एक बहुमुखी खिलाड़ी साबित हुए।
मन्हास ने तीन आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए खेला है – दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), अब बंद हो चुकी पुणे वॉरियर्स इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)। उन्होंने आईपीएल के उद्घाटन सीज़न से लेकर 2014 तक कुल 55 मैच खेले, जिनमें 514 रन बनाए। हालांकि उनके आईपीएल करियर में कोई अर्धशतक दर्ज नहीं हुआ, लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी और अनुभव टीमों के लिए उपयोगी साबित हुआ।
मिथुन मन्हास के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से क्रिकेट प्रशासकों और खिलाड़ियों दोनों को उम्मीद है कि वह घरेलू क्रिकेट के स्तर को और मजबूत करने पर ध्यान देंगे। वह खासतौर पर युवा खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने और छोटे राज्यों के क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दे सकते हैं। उनके अनुभव और बहुमुखी करियर से भारतीय क्रिकेट प्रशासन को नई दिशा मिलने की संभावना है।