ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly elections : नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे अमित शाह, NDA में पहले ही हो चुका है सीट बंटवारा; जानिए अब क्या है मुद्दा Bihar Assembly Election 2025 : क्या बिहार में सच में होगा कोई खेला ? शाह के बाद अब गडकरी ने भी नीतीश को CM बनाने के सवाल पर कर दिया बड़ा इशारा, JDU में खलबली तेज Bihar Assembly Election 2025 : महागठबंधन में दरार ! कई सीटों पर कांग्रेस और राजद के उम्मीदवार आमने-सामने; BJP ने पूछे यह सवाल Bihar Assembly Election : अमित शाह ने खुद संभाला मोर्चा, BJP की सीटवार तैयारी को लेकर नहीं हैं खुश; कई बड़े नेता को लगी है फटकार Bihar Assembly Election 2025 : आरजेडी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी, लालू-राबड़ी से लेकर रोहिणी और यह बड़ा नेता शामिल Bihar assembly election 2025 : पैसे से टिकट देते हैं लालू और तेजस्वी, बाहुबली नेता की बेटी ने किया बड़ा खुलासा, कहा - पांच साल कमाकर भरनी पड़ती है उनकी झोली Bihar News: बिहार में यहां भीषण सड़क हादसा, युवक की मौत Patna High Court : मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस संजीव हंस को पटना हाईकोर्ट से सशर्त जमानत, ईडी के आरोपों पर उठे सवाल Bihar News: बिहार के हर जिले में होगा यह विशेष काम, समिति का गठन जल्द Bihar Weather: बिहार के तापमान में गिरावट लगातार जारी, इस दिन से लोगों को झेलनी होगी कड़ाके की सर्दी

Diwali 2025: कार्तिक अमावस्या की रात करें ये आसान उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से घर में होगी बरकत

Diwali 2025: दीपावली का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। यह त्योहार हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन खासतौर पर रात के समय कुछ खास पूजा-पाठ और उपाय करने की परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से जीवन में खुशहाली और ध

Diwali 2025

16-Oct-2025 11:37 AM

By First Bihar

Diwali 2025: दीपावली का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। यह त्योहार हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन खासतौर पर रात के समय कुछ खास पूजा-पाठ और उपाय करने की परंपरा है। ऐसा माना जाता है कि इन उपायों को करने से जीवन में खुशहाली और धन-संपत्ति बनी रहती है। साथ ही, मां लक्ष्मी भी खुश होकर घर में स्थायी रूप से वास करती हैं। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है, तो जानें कुछ आसान और चमत्कारी उपाय जो इस दिन करने से आपके घर में बरकत ला सकती है... 


1. मुख्य दरवाज़े को सजाएं और बनाएं लक्ष्मी के पगचिह्न

दिवाली की शाम अपने घर के मुख्य दरवाज़े को फूलों और आम या अशोक के पत्तों से सजाएं। दरवाज़े के पास रंगोली बनाएं और फिर चावल के आटे और सिंदूर से घर के बाहर से अंदर की ओर मां लक्ष्मी के पैर के निशान बनाएं। यह माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी खुश होकर आपके घर आती हैं।


2. तिजोरी में रखें ये शुभ चीज़ें

लक्ष्मी पूजा के बाद अपनी तिजोरी या जहां आप पैसे रखते हैं वहां कुछ चीज़ें रखें:

पाँच कमल के बीज (कमल गट्टे),

एक साबुत हल्दी की गांठ,

थोड़ा सा साबुत धनिया,

पूजा में इस्तेमाल किया गया लक्ष्मी-गणेश वाला चांदी का सिक्का।

ये चीज़ें धन और समृद्धि बढ़ाने में मदद करती हैं।


3. हर कोने में जलाएं दीपक

दिवाली की रात घर के हर हिस्से में दीये जलाएं — खासकर रसोई, पानी की जगह और तुलसी के पास। इससे घर में सकारात्मकता और शांति बनी रहती है।


4. मां लक्ष्मी को चढ़ाएं फूल और इत्र

पूजा के समय मां लक्ष्मी को लाल गुलाब के फूल चढ़ाएं और केसर वाली खीर का भोग लगाएं। पूजा के बाद गुलाब का इत्र देवी को अर्पित करें और खुद भी थोड़ा लगाएं। इससे घर में खुशहाली आती है।


5. गुप्त रूप से करें दान

दिवाली की रात किया गया दान बहुत फलदायी होता है। पूजा के बाद किसी जरूरतमंद को चुपचाप खाना, कपड़े या मिठाई दान करें। इस गुप्त दान से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और घर की गरीबी दूर होती है।