Bihar News: दामाद की हत्या के आरोप में बाप-बेटे ने वर्षों काटी जेल की सजा, 10 साल बाद दूसरी पत्नी के साथ घर लौटा शख्स Vaibhav Suryavanshi: बिहार के वैभव सूर्यवंशी के तूफानी शतक से बनें कई रिकार्ड, क्रिकेटर के पैतृक गांव ताजपुर में जश्न Bihar Co Suspend: नप गए एक अंचल अधिकारी, DM की रिपोर्ट पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने किया निलंबित Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Bihar Politics: रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को बताया पलायनवादी, पहलगाम हमले पर लालू की लाडली ने खूब सुनाया Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Seema Haidar: सीमा हैदर को जाना होगा पाकिस्तान? लोगों के सवालों का नोएडा पुलिस ने दिया जवाब Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Vande Bharat Express: पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर हमला, चलती ट्रेन पर बरसाए पत्थर Bihar corruption news : लाखों का रिश्वत लेते हुए धराया कार्यपालक अभियंता योजना एवं विकास विभाग का अधिकारी, मचा हडकंप
10-Mar-2025 02:07 PM
By First Bihar
Falgu river Gaya: बिहार के गया में स्थित फल्गु नदी, जो झारखंड के पहाड़ों से होकर गुजरती है, के बारे में कहा जाता है कि इसे माता सीता ने श्राप दिया था। इसके पीछे एक विशेष पौराणिक कथा प्रचलित है, जानिए रोचक जानकारी|
सनातन संस्कृति में पिंडदान और श्राद्ध का विशेष महत्व माना गया है। यही कारण है कि गया जी में देश-विदेश से लोग अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान करने आते हैं। गया में किया गया श्राद्ध अत्यधिक फलदायी माना जाता है। खास बात यह है कि गया में बहने वाली फल्गु नदी के किनारे किए गए श्राद्ध को पूर्वजों के लिए सीधे स्वर्ग का मार्ग प्रशस्त करने वाला माना जाता है। लेकिन इसके विपरीत, इस नदी को श्रापित भी माना जाता है। मान्यता है कि इसे माता सीता ने श्राप दिया था। आइए जानते हैं इसके पीछे की पौराणिक कथा।
सीता माता ने क्यों दिया था फल्गु नदी को श्राप?
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता, राजा दशरथ का श्राद्ध करने के लिए गया पहुंचे थे। तभी भगवान राम और लक्ष्मण श्राद्ध का सामान लाने गए थे। इसी बीच किसी कारणवश माता सीता ने अकेले ही दशरथ का श्राद्ध करने का निर्णय लिया।हालांकि, स्थल पुराण के अनुसार राजा दशरथ का श्राद्ध उनके छोटे पुत्रों भरत और शत्रुघ्न ने किया था, लेकिन चूंकि दशरथ अपने बड़े पुत्र राम को अत्यधिक प्रिय मानते थे, इसलिए उनकी चिता की राख उड़ते-उड़ते फल्गु नदी के पास पहुंची। उस समय माता सीता वहां मौजूद थीं।जब राख ने आकृति बनाकर माता सीता से कुछ कहने का प्रयास किया, तब माता सीता समझ गईं कि श्राद्ध का उचित समय निकल रहा है और भगवान राम और लक्ष्मण अभी तक वापस नहीं लौटे हैं।
नदी को साक्षी मानकर किया था पिंडदान
माता सीता जी ने फल्गु नदी की रेत से पिंड बनाए और पिंडदान कर दिया। इस पिंडदान का साक्षी माता सीता ने वहां उपस्थित फल्गु नदी, गाय, तुलसी, अक्षय वट और एक ब्राह्मण को बनाया।जब भगवान राम और लक्ष्मण वापस आए और श्राद्ध के विषय में पूछा तो फल्गु नदी ने माता सीता के गुस्से से बचने के लिए झूठ बोल दिया। इस पर माता सीता क्रोधित हो गईं और उन्होंने फल्गु नदी को श्राप दिया कि वह भूमि के नीचे प्रवाहित होगी। तभी से इस नदी को भू-सलिला भी कहा जाता है।