ब्रेकिंग न्यूज़

रोहतास में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 युवकों की दर्दनाक मौत विजिलेंस का ताबड़तोड़ एक्शन: पटना में भ्रष्ट आपूर्ति पदाधिकारी गिरफ्तार, निगरानी ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार

Bihar Politics: नए एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी से पहले इस दिन पूर्णिया पहुंचेंगे मुख्यमंत्री

Bihar Politics: पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार 10 या 11 सितंबर को निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं। जनसभा की तैयारी जोरों पर है।

Bihar Politics

07-Sep-2025 12:59 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Politics: पूर्णिया एयरपोर्ट के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा संभावित है। पहले उनका कार्यक्रम 8 सितंबर को था, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार 10 या 11 सितंबर को पूर्णिया पहुंच सकते हैं। वे पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे पूर्णिया एयरपोर्ट आएंगे।


एयरपोर्ट आगमन के बाद मुख्यमंत्री अंतरिम टर्मिनल भवन का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह परोरा स्कूल जाएंगे, जहां विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद वे गोकुलपुर में कार्यकर्ता संवाद करेंगे। दौरे के बाद वे हेलीकॉप्टर से पटना लौट जाएंगे।


बता दें कि अगस्त 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने को लेकर पटना से दिल्ली तक के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी। उनकी उस समीक्षा के लगभग एक साल बाद अब पूर्णिया एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार है।


अब इस एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 सितंबर को किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी चुनापूर हवाई अड्डा से हेलीकॉप्टर द्वारा शीशाबाड़ी पहुंचेंगे, जहां जनसभा का आयोजन किया जाएगा। जनसभा को लेकर शीशाबाड़ी में हेलीपैड निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। 


पीएम के साथ अन्य वीआईपी लोग भी बांकी वीआईपी एयरपोर्ट से वाहनों के जरिए सभा स्थल पहुंचेंगे। इसके लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान केवल विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों को ही प्रवेश मिलेगा। जबकि शीशाबाड़ी की जनसभा में आम जनता बड़ी संख्या में शामिल होगी। पांच हैंगर का निर्माण भी जनसभा के लिए किया जा रहा है।


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड में है। ट्रैफिक पुलिस आम लोगों के लिए रूट चार्ट और पार्किंग स्थलों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। सूत्रों के अनुसार, कसबा, डगरूआ लेन, गुलाबबाग मार्केटिंग यार्ड, शीशाबाड़ी चौक और जीरोमाइल सहित 16-17 स्थानों पर वाहन पार्किंग के लिए जगह चिन्हित की गई है। जनसभा में भाग लेने के लिए जिले सहित सीमावर्ती इलाकों से बसों द्वारा लोगों के आने की संभावना है।