ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में दबंगों के हौसले बुलंद: मछली पकड़ने के विवाद में दारोगा को सरेआम पीटा, मारपीट का वीडियो आया सामने Bihar Crime News: दस दिनों से लापता मासूम लड़के की गला दबाकर हत्या, गन्ने के खेत से मिला शव Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar Crime News: दरभंगा में बीजेपी नेता के अपहरण का मामला निकला फर्जी, खुद घर छोड़कर गए थे; अचानक पहुंचे थाना Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां Bihar News: बिहार के इस फोरलेन पर अगले साल से सफर होगा और आसान, यात्रा के दौरान QR कोड से मिलेंगी सभी जानकारियां बिहार में रेल कर्मी के बेटे की हत्या: दो दिन से लापता राहुल का शव गड्ढे से मिला, दोस्त पर हत्या करने का आरोप बिहार में बड़ा हादसा: ट्रायल के दौरान रोपवे के कई पिलर हुए धराशायी, केबिन भी टूटकर नीचे गिरे; नए साल पर होना था उद्घाटन Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह Bihar Crime News: बिहार में अपराध की फैक्ट्री बना एक परिवार, डकैती के धंधे में कई पीढ़ी से शामिल था छोटू नट गिरोह

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत हथियारों की बड़ी खेप बरामद, तस्कर गिरफ्तार

Patna Crime News: पटना पुलिस ने ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत रानीतालाब क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

Patna Crime News

26-Dec-2025 05:59 PM

By FIRST BIHAR

Patna Crime News: पटना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन जखीरा’ के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। रानीतालाब थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में हथियार, जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस कार्रवाई में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।


पुलिस को 25 दिसंबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि रानीतालाब थाना अंतर्गत ग्राम बराह निवासी सोनू कुमार, पिता नवल किशोर शर्मा, अपने घर में अवैध हथियार और गोलियां छिपाकर रखे हुए हैं। सूचना के अनुसार, पिता-पुत्र दोनों ही हथियारों के बल पर गांव में भय और दबदबा बनाए हुए थे।


सूचना के बाद नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पालीगंज-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में रानीतालाब थानाध्यक्ष और विशिष्ट आसूचना इकाई के पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बराह स्थित आरोपी के घर पर छापेमारी की।


छापेमारी के दौरान मुख्य आरोपी सोनू कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, लेकिन उसके घर से पुलिस ने अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। मौके पर मौजूद उसके पिता नवल किशोर शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


इस मामले में रानीतालाब थाना में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने स्वीकार किया है कि इस अवैध गतिविधि में उसका पुत्र सोनू कुमार भी शामिल है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


पुलिस ने छापेमारी के दौरान 315 बोर की एक राइफल, 12 बोर की एक बंदूक, दो देसी कट्टा, 41 जिंदा कारतूस, 14 खोखा, दो मैगजीन, एक मोबाइल फोन और 4520 रुपए कैश बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त नवल किशोर शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट सहित हत्या के प्रयास जैसी धाराएं शामिल हैं।


पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन जखीरा के तहत आगे भी अवैध हथियार रखने और अपराध फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।