ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में गुड़ उद्योग लगाने के लिए सुनहरा मौका, सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई; 1 करोड़ तक का अनुदान Bihar News: बिहार में गुड़ उद्योग लगाने के लिए सुनहरा मौका, सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई; 1 करोड़ तक का अनुदान Bihar Road Accident: दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत, साली के घर से लौटने के दौरान हुआ हादसा Aadhaar App से घर बैठे बदलें नाम, मोबाइल नंबर और पता, स्टेप-बाय-स्टेप जानें पूरी प्रक्रिया Aadhaar App से घर बैठे बदलें नाम, मोबाइल नंबर और पता, स्टेप-बाय-स्टेप जानें पूरी प्रक्रिया NSMCH में सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन, प्रबंध निदेशक ने किया उद्घाटन NSMCH में सरस्वती पूजा और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर भव्य समारोह का आयोजन, प्रबंध निदेशक ने किया उद्घाटन बिहार में सनसनीखेज वारदात: मेडिकल प्रैक्टिशनर की हत्या कर बॉडी को जलाया, खेत में शव मिलने से हड़कंप बिहार में सनसनीखेज वारदात: मेडिकल प्रैक्टिशनर की हत्या कर बॉडी को जलाया, खेत में शव मिलने से हड़कंप Smriddhi Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर को दी 853 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सड़क और फोरलेन परियोजनाओं की समीक्षा की

Smriddhi Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर को दी 853 करोड़ की योजनाओं की सौगात, सड़क और फोरलेन परियोजनाओं की समीक्षा की

Smriddhi Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर में 853 करोड़ की 172 विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास व कार्यारंभ किया और सड़क व फोरलेन परियोजनाओं की समीक्षा की।

Smriddhi Yatra

23-Jan-2026 07:23 PM

By FIRST BIHAR

Smriddhi Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के तहत शुक्रवार को मुजफ्फरपुर जिले का दौरा किया और जिले में चल रही तथा प्रस्तावित विकास योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मुशहरी प्रखंड के अंतर्गत चांदनी चौक (एनएच-28) से बरखी पथ (एनएच-57) तक सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि परियोजना का लगभग 15 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इसे तय समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।


इससे पहले मुख्यमंत्री ने कृषि उत्पादन बाजार समिति, अहियापुर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर जिले के लिए 853 करोड़ रुपये की लागत से कुल 172 विकास योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और कार्यारंभ किया। इनमें 212 करोड़ रुपये की 47 योजनाओं का उद्घाटन, 194 करोड़ रुपये की 89 योजनाओं का शिलान्यास और 447 करोड़ रुपये की 36 योजनाओं का कार्यारंभ शामिल है।


समृद्धि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर पहुंचे और बखरी मोड़ स्थित कैंप कार्यालय में ठहरकर निर्माणाधीन बखरी–चांदनी चौक फोरलेन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि फोरलेन परियोजना का 20 प्रतिशत से अधिक काम पूरा हो चुका है। इसके पूर्ण होने से शहर के अंदर यातायात दबाव कम होगा और बैरिया, दरभंगा एवं सीतामढ़ी की ओर जाने वाले वाहनों को बेहतर सुविधा मिलेगी।


बाजार समिति परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2005 के बाद राज्य से भय, भूख और भ्रष्टाचार का माहौल समाप्त हुआ है। आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर विकास की ठोस नींव रखी गई है। 


उन्होंने कहा कि सात निश्चय-3 के तहत मुजफ्फरपुर का सर्वांगीण विकास किया जाएगा और शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, उद्योग, पर्यटन और खेल के क्षेत्र में नई योजनाओं को गति दी जाएगी। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री, विधायक और विधान पार्षद उपस्थित रहे।