ब्रेकिंग न्यूज़

सहरसा में ट्रैक्टर चालक से दिनदहाड़े एक लाख की छिनतई, चाकू के बल पर बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम ट्रेनिंग के दौरान कैसे IAS-IPS अफसरों में हो जाता है प्यार, क्यों बढ़ रही है आपसी शादियों की संख्या अरवल में आंगनबाड़ी सहायिका की रेप के बाद पीट-पीटकर हत्या, इलाके में सनसनी Bihar Sand Scam: पटना में जब्त बालू का बड़ा खेल...EOU की जांच के बाद बिक्रम थाने में लाईसेंसधारियों के खिलाफ केस दर्ज Bihar Ips Officer: बिहार के 5 IPS अफसरों को मिला नया जिम्मा...आने वाले कुछ दिनों तक प्रतिस्थानी के तौर पर करेंगे काम BIHAR: अब 24 घंटे में बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस, परिवहन मंत्री श्रवण कमार ने एजेंसी को दिये सख्त निर्देश सुपौल के लाल मोहम्मद इजहार ने रचा इतिहास, जिले का नाम किया रोशन, मुंबई इंडियंस ने 30 लाख में खरीदा वैशाली में मानव तस्करी और देह व्यापार का खुलासा, दो बहनों का रेस्क्यू, 5 गिरफ्तार बिहार: शहीद जवान अमिताभ बच्चन की प्रतिमा का अनावरण, पत्नी को नियुक्ति पत्र और 43 लाख की अनुग्रह राशि बिहार का दूसरा 'टारजन' दिलबर खान: 1 किलो दाल, 5 लीटर दूध और 50 रोटियों की खुराक से कर रहा हैरान करने वाले स्टंट

Bihar Politics: बिहार में आरजेडी MLA के बाद JDU विधायक का भारी विरोध, चुनाव से पहले वोटर्स ने घोषित कर दिया लापता

Bihar Politics: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जेडीयू विधायक अशोक चौधरी को जनता ने "लापता" घोषित कर दिया है। चुनाव से पहले पोस्टर लगाकर विरोध जताया गया है। विकास कार्य ठप होने से लोग नाराज हैं।

Bihar Politics

04-Oct-2025 02:13 PM

By MANOJ KUMAR

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव आते ही बिहार में एक बार फिर से नाकारा विधायकों का विरोध जनता करने लगी है। पिछले कुछ दिनों में विधायकों के विरोध की खबरें लगातार सामने आ रही है। पिछले दिनों आरजेडी के विधायकों के अपने ही क्षेत्र में विरोध की खबरें आई थी। अब लोगों ने जेडीयू विधायक का विरोध किया है और चुनाव से पहले लापता घोषत कर दिया है।


दरअसल, मुजफ्फरपुर जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के जेडीयू विधायक अशोक चौधरी को लेकर क्षेत्र की जनता खुलकर नाराजगी जाहिर कर रही है। क्षेत्र के कई इलाकों में विधायक के खिलाफ “लापता” लिखे पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों पर बड़े अक्षरों में लिखा गया है कि “यहां के माननीय विधायक लापता हैं — पांच साल में कोई काम नहीं हुआ, सड़क टूटी जनता पीटी, माननीय जी गायब!”


स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी के रूप में अशोक चौधरी ने बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन जीत के बाद वे क्षेत्र से गायब हो गए। विकास योजनाएं ठप पड़ी हैं, सड़कों की स्थिति बदतर है, कई पंचायतों में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।


सकरा प्रखंड के मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों, स्कूलों और पंचायत भवनों के आस-पास “लापता विधायक” के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। पोस्टरों में लिखा है “नाम 93 सकरा प्रखंड के माननीय विधायक जी की पहचान — वादे बड़े, काम शून्य। 5 साल में सड़क टूटी, जनता पीटी। अब चुनाव नजदीक तो सड़क याद आ गई।” जनता का आरोप है कि विधायक अब अपने बेटे को आगे कर राजनीति में सक्रिय करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि पांच साल तक जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया।


स्थानीय नागरिकों का कहना है कि विधायक अशोक चौधरी ने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की कोई सुध नहीं ली। कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। बारिश के दिनों में गांवों की सड़कें दलदल में तब्दील हो जाती हैं। जनसमस्याओं को लेकर जनता का कहना है कि वे सिर्फ चुनाव के वक्त दिखाई देते हैं, बाकी समय लापता रहते हैं।


इस पूरे घटनाक्रम से क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। जनता अब नया चेहरा चाहती है। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है कि अगर विधायक ने जनता से दूरी बनाए रखी तो अगला चुनाव कठिन साबित हो सकता है।


जानकारों का कहना है कि जदयू के लिए इस बार सकरा सीट चुनौती बन सकती है। जनता की नाराजगी और “लापता विधायक” के बैनरों ने पार्टी की चिंता बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अशोक चौधरी पर दोबारा भरोसा जताती है या किसी नए चेहरे को मौका देती है। फिलहाल सकरा में “लापता विधायक” की चर्चा हर गली और चौराहे पर हो रही है। यह मामला सिर्फ नाराजगी नहीं, बल्कि जनता की भावना और क्षेत्र के विकास के प्रति उठती आवाज भी है।