बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
29-Jul-2022 01:53 PM
MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में अजब-प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। एक प्रेमी युगल पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। जबकि युवती के परिजनों ने अपहरण का मामला थाने में दर्ज कराया था। परिजन युवती की खोजबीन कर ही रहे थे। तभी उत्तर प्रदेश पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंच गयी।
जहां नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर इलाके से युवती को मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस ने उसके प्रेमी दीपक को भी गिरफ्तार किया। उस वक्त युवती की बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। युवती ने कहा कि मैं दीपक से शादी कर चुकी हूं..अब उसी के साथ रहना चाहती हूं...मेरा अपहरण नहीं हुआ है...मैं अपनी मर्जी से भागी थी। फिलहाल यूपी पुलिस दोनों को लेकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो चुकी है।
यूपी पुलिस के पदाधिकारी ने बताया कि दोनों को वहां के कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। युवती का 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि दोनों यहां पर शादी कर दंपती की तरह किराये के मकान में रह रहे थे। पुलिस पूछताछ में युवती ने कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। वह दीपक से प्रेम करती है। दीपक अमरोहा इलाके का ही रहने वाला है। वहां पर निजी कंपनी में काम करता था। इसी बीच दोनों एक-दूसरे से मिले और प्रेम हो गया। यूपी के एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। इसके बाद यहां आ गए। दोनों साथ रहना चाहते हैं।
बता दें कि 17 जून को अमरोहा के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र से युवती गायब हुई थी। युवती के पिता यूपी में मजदूरी करते हैं। खोजबीन में पता नहीं चलने पर स्वजन ने अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वैज्ञानिक जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर यूपी पुलिस यहां पहुंची। नगर थाने की पुलिस से संपर्क कर सिकंदरपुर में छापेमारी कर दोनों को अभिरक्षा में लिया।
जांच में पता चला कि आरोपित दीपक अपना नाम बदलकर यहां रह रहा था। सिकंदरपुर के एक युवक के नाम पर सिम लेकर उसका प्रयोग कर रहा था। पुलिस सिकंदरपुर के उस स्थानीय युवक को हिरासत में लेकर इस कांड में संलिप्तता के बिंदु पर छानबीन कर रही है। हिरासत में लिए गए युवक ने पूछताछ में बताया कि आरोपित के पिता यहां पर शिक्षक की नौकरी करते थे। सेवानिवृत्ति के बाद उनकी मृत्यु हो चुकी है। सिकंदरपुर के कुछ लोगों से आरोपित की जान पहचान थी। इसलिए उसने यहां शरण ले रखी थी।