Bihar Election 2025: ‘पहले चरण के चुनाव में 80 से अधिक सीटें जीत रहा महागठबंधन’ मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: ‘पहले चरण के चुनाव में 80 से अधिक सीटें जीत रहा महागठबंधन’ मुकेश सहनी का दावा Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान EVM की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीन जिलों में केस दर्ज Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान EVM की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीन जिलों में केस दर्ज Gopalganj news : गोपालगंज में इंस्टाग्राम पोस्ट पर बवाल: दो पक्षों में चाकूबाजी, एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल Bihar Election 2025: BJP के स्टार प्रचारक निरहुआ की सभा में हंगामा, भीड़ ने जमकर किया तोड़फोड़ Bihar election 2025 : पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान पर पीएम मोदी का दावा, कहा– ‘जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका’ Bihar Election 2025: राजद प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ीं, CAPF पर हमला करने के आरोप में कैंडिडेट सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज Bihar Election 2025: स्ट्रॉन्ग रूम में ऐसे लॉक हुईं EVM, RJD ने लगाया आरोप; जानें कितनी है सच्चाई? Tejashwi Yadav : बैलगाड़ी से निकल कर हैलिकौप्टर पर पहुंचे नेता जी, हर दिन 2.5 करोड़ का हो रहा खर्च; कौन सी पार्टी सबसे आगे
08-Oct-2022 06:38 PM
DESK: लैंड फोर जॉब मामले से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। सीबीआई ने तेजस्वी यादव के प्राइवेट सेक्रेटरी संजय यादव से पूछताछ की है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के निजी सचिव संजय यादव से घंटों पूछताछ की।
इससे पहले तेजस्वी यादव के निजी सचिव संजय यादव को CBI ने समन जारी किया था। रेलवे में नौकरी के बदले जमीन से जुड़े मामले में संजय यादव को तलब किया था। संजय यादव को तीसरी बार समन जारी किया गया। जिसके बाद पूछताछ की गयी। बता दें कि लालू के बेहद करीबी और ओएसडी रहे भोला यादव को गिरफ्तार कर सीबीआई पूछताछ कर चुकी है।
गौरतलब है कि रेलमंत्री रहते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जमीन लेकर नौकरी देने का काम किया था। इसी सिलसिले में सीबीआई ने बीते शुक्रवार को इस मामले में चार्जशीट दाखिल किया था। लालू यादव ही नहीं बल्कि राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल किया गया था। सीबीआई ने लालू यादव पर रेल मंत्री रहते नौकरी देने के नाम पर लोगों से जमीन लिखवाने का आऱोप लगाया।
जमीन के बदले नौकरी का मामला
बता दें कि सीबीआई ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने रेल मंत्री रहते रेबड़ी की तरह सरकारी नौकरी बांटी. बदले में कई लोगों से अपने परिजनों के नाम संपत्ति लिखवा ली. सीबीआई के मुताबिक रेलवे भर्ती घोटाला साल 2004 से 2009 के बीच के समय का है।
आरोपों के मुताबिक लालू यादव जब रेल मंत्री थे तो रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यावद समेत अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इसी साल मई में एक साथ 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. सीबीआई का आरोप है कि रेलवे में ग्रुप डी में नौकरी के बदले पटना के कई प्रमुख स्थानों पर लालू यादव के परिजनों के नाम पर जमीन लिखवायी गयी।
चार्जशीट में CBI ने क्या कहा?
सीबीआई ने अपने चार्जशीट में कहा है कि लालू यादव रेल मंत्री रहते हुए नौकरी बांटने के लिए पूरा रैकेट चला रहे थे. इस घोटाले में जमीन के साथ साथ कैश की भी डीलिंग की गयी. अगर कोई नौकरी के लिए जमीन नहीं दे सकता था तो उससे 7 लाख रूपये कैश लिये गये. अगर कोई परिवार से दो लोगों को नौकरी चाहिये होती थी तो उसे या तो जमीन के दो प्लॉट या फिर 14 लाख रूपये कैश देने होते थे।
घर से चलता था रैकेट
सीबीआई के मुताबिक नौकरी बांटने के लिए तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के घर पर पूरा एक ऑफिस काम करता था. इसे ट्रेंड लोग चलाते थे. जो नौकरी के लिए जमीन या पैसे देते थे उन्हें सर्टिफिकेट से लेकर दूसरे कागजात तैयार करने में पूरी मदद की जाती थी. फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर भी कई लोगों को नौकरी दी गयी. सीबीआई को ऐसे कई फर्जी कागजात मिले हैं।
बिना विज्ञापन के नौकरी बांटी
सीबीआई के मुताबिक लालू यादव ने जिन लोगों को रेलवे की नौकरी दी, उनकी नियुक्ति के लिए कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया. बिहार के छपरा, गोपालगंज, सिवान, पटना जैसे जिलों के लोगों को हैदराबाद, चेन्नई से लेकर गुवाहाटी तक में ग्रुप डी की नौकरी में बहाल कर लिया गया।
जमीन लेने का भी अलग तरीका
सीबीआई के मुताबिक जिन्हें नौकरी दी जा रही थी, उनसे जमीन लेने का भी अलग ही तरीका अपनाया जा रहा था. पहले जमीन किसी और आदमी के नाम रजिस्ट्री की जाती थी, बाद में वही जमीन लालू परिवार के नाम या तो गिफ्ट कर दिया जा रहा था या फिर औने-पौने दाम में रजिस्ट्री कर दी जा रही थी।
पटना में हृदयानंद चौधरी नाम के एक व्यक्ति को रेलवे खलासी की नौकरी दी गयी. उसके नाम पर एक ऐसे व्यक्ति ने जमीन रजिस्ट्री की, जिसके परिवार के एक सद्स्य को रेलवे में नौकरी दी गयी थी. बाद में हृदयानंद चौधरी ने वह जमीन लालू परिवार के नाम गिफ्ट कर दिया।
सीबीआई के मुताबिक इस खेल में लालू यादव ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी औऱ बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, लालू-राबडी की बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव भी शामिल थीं. सीबीआई के मुताबिक लालू परिवार की तरफ से पैसे की डीलिंग भोला यादव कर रहे थे. भोला यादव को लालू यादव ने अपना ओएसडी बना रखा था. सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल वे जमानत पर रिहा हैं।