BIHAR NEWS : त्योहारों पर दिल्ली से बिहार आना होगा आसान, इस दिन से शुरू होगी यह सुविधा Teacher Vacancies: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका, 35 हज़ार से अधिक पदों पर आई बहाली; इस तरह भरें फॉर्म Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह को क्यों हुआ 5 करोड़ का नुकसान, सता रहा कौन सा डर? Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह को क्यों हुआ 5 करोड़ का नुकसान, सता रहा कौन सा डर? Bihar Road Accident: हादसे की शिकार हुई पटना जा रही बस, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल; तीन की हालत गंभीर BIHAR NEWS : JDU विधायक के बॉडीगार्ड से EOU की पूछताछ, अब लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी Bihar News: दरभंगा राज घराने की महारानी सुंदरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती Bihar News: दरभंगा राज घराने की महारानी सुंदरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती Bihar Education News: 'वीरेन्द्र नारायण' 71 दिन पहले बने थे RDDE, वैशाली DEO रहते जमकर माल बनाया, अब SVU ने आय से 3.75 करोड़ अधिक अर्जित करने का दर्ज किया केस Bihar News: ट्रैक्टर पार्ट्स चोरी का पर्दाफाश, ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर पकड़ाया; दूसरा फरार
26-Jun-2020 09:57 AM
PATNA : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने अपने एकलौते बेटे की मौत के बारे में पहली बार बात की है. गुरुवार को एक मीडिया को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने अपने बेटे की शादी को लेकर बड़ी बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत मन्नत के बाद यह पैदा हुआ था. यह कहते हुए उनके आंखों में आंसू आ जाते थे. इसके बाद उन्होंने कहा कि मन्नतों के साथ मांगे गए बच्चों के साथ अक्सर यही होता है. सुशांत की शादी को लेकर उन्होंने कहा कि वे 2021 में शादी करने वाले थे. इसके साथ ही उन्होंने अंकिता लोखंड़े और कृति सेनन के बारे में भी बात की. हालांकि उन्होंने रिया चक्रवर्ती को पहचानने से इंकार कर दिया.
किसी भी इंसान को इस से बड़ा दुख क्या हो सकता है कि बुढ़ापे में उसके सामने उसका सहारा चला जाए. सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जव वह छोटा था, तब वह अपनी फीलिंग्स को उनके साथ शेयर करता था, लेकिन पिछले कई सालों से वह एकांत में रहने लगा था. भर्राई आवाज में उन्होंने कहा कि 'पहले तो सब बोलता था पर लास्ट में क्या हुआ, उसने बताया नहीं.' उन्होंने कहा कि जो लिखा होता है वहीं होता है. मैनें हमेशा कोशिश यही की, कि उसे कोई परेशानी न हो लेकिन अंतिम समय में क्या हुआ उसने मुझे कुछ बताया भी नहीं.
सुशांत की शादी के बारे में उनके पिता ने बताया कि इस पर बात हुई थी, तो उसने बोला था कोरोना में तो नहीं, फिर उसके बाद एक फिल्म आ रही है, वो करलेंगे, उसके बाद फरवरी-मार्च में देखते हैं करेंगे. यही लास्ट बात हुई थी उसके साथ मेरी.' हालांकि सुशांत के पिता ने लड़की के बारे में बताने से मना किया है. उन्होंने कहा,'हमने उससे कहा था कि वह अपनी पसंद की लड़की से शादी कर ले, जिसके साथ पूरा जीवन बिता सके.'
इस दौरान सुशांत के पिता ने अंकिता लोखंड़े और कृति सेनन के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि अंकिता लोखंडे सिर्फ मुंबई में ही नहीं, पटना में भी उनसे मिलने आईं थी. वहीं सुशांत के अंतिम संस्कार के दौरान कृति सेनन उनके पास बैठी थीं. उन्होंने बताया कि आए तो बहुत लोग थे पर कोरोना के कारण सब मास्क पहने थे और वे किसी को पहचानते नहीं थें.कृति सेनन उनके पास बैठीं थी. वहीं रिया चक्रवर्ती के नाम पर उन्होंने कहा कि वे और किसी को नहीं जानते हैं