पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
02-Jun-2021 06:13 AM
PATNA : आईपीएस अधिकारी मनु महाराज की गिनती बिहार के सुपर कॉप में की जाती है। सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज का जलवा हमेशा देखने को मिलता है और मनु महाराज सोशल मीडिया पर भी खास है पॉपुलर हैं। इसी का फायदा उठाकर एक साइबर अपराधी ने मनु महाराज का फेक प्रोफाइल बना लिया। इस युवक ने ना केवल मनु महाराज का फेक प्रोफाइल बनाया बल्कि उसके जरिए लड़कियों से चैटिंग भी करने लगा। मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने उसे धर दबोचा।
दरअसल डीआईजी मनु महाराज को जब यह जानकारी मिली कि उनका फेक प्रोफाइल सोशल मीडिया पर चल रहा है और प्रोफाइल के जरिए लड़कियों के साथ चैटिंग की जा रही है तो उनके होश उड़ गए। डीआईजी मनु महाराज ने इस मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस के अधिकारियों को जांच करने के लिए कहा। पुलिस ने जब छानबीन की तो मालूम पड़ा कि सारण के गढ़खा थाना इलाके के पहाड़पुर गांव के रहने वाले मनु कुमार ने सोशल मीडिया पर डीआईजी मनु महाराज के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बनाया। मनु कुमार ने फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाया और खुद को मनु महाराज बता कर कई लड़कियों से दोस्ती कर ली। उन्हें अश्लील मैसेज भेजे। फेसबुक प्रोफाइल पर मनु महाराज की तस्वीर देख कर उसके फॉलोवर्स भी तेजी से बढ़ने लगे। इसी का फायदा उठाकर वह लड़कियों के साथ चैटिंग करने लगा और उन्हें नौकरी दिलाने का झूठा वादा भी कर रहा था शिकायत है कि उसने कई लोगों से पैसे की डिमांड भी की।
मनु कुमार जब लड़कियों से बातचीत कर रहा था इसी दौरान कुछ लड़कियों को इस पर शक हुआ उन्होंने तत्काल इसकी खबर डीआईजी मनु महाराज को दी। जिसके बाद डीआईजी के आदेश पर आईटी सेल ने इसका ठिकाना खोज निकाला और अब आरोपी मनु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने अपना गुनाह भी कबूल किया है। डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि कुछ लड़कियों से उससे संपर्क किया था और बताया था कि उसके द्वारा किसी दूसरे नंबर से अश्लील चैटिंग भी की जाती थी। यह सब सुनकर के मनु महाराज के होश उड़ गए हालांकि इस मामले में नगर थाने में केस दर्ज करवाया गया। साइबर सेल ने आईपी एड्रेस से युवक को ट्रेस किया और अब वह सलाखों के पीछे है। डीआईजी मनु महाराज ने लोगों से अपील की है कि यदि सोशल मीडिया पर उनके नाम से कोई फर्जी प्रोफाइल अपडेट हो रहा है तो जरूर इसकी जानकारी दें।