ब्रेकिंग न्यूज़

दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन

कल संडे को खुला रहेगा पोस्ट ऑफिस, जानिये क्या है खास वजह?

कल संडे को खुला रहेगा पोस्ट ऑफिस, जानिये क्या है खास वजह?

12-Aug-2023 03:23 PM

By First Bihar

PATNA: कल 13 अगस्त है और रविवार का दिन है। वैसे तो रविवार को सभी सरकारी दफ्तर बंद रहते हैं। इस दिन बैंक और पोस्ट ऑफिस में विकली ऑफ रहता है लेकिन इस बार रविवार को सभी डाकघर खुले रहेंगे। हालांकि अन्य सरकारी दफ्तर इस दिन बंद रहेंगे। अब आपके मन यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर रविवार को क्या खास है कि पोस्ट ऑफिस इस दिन खुला रखा गया है? तो आइए जानते हैं। 


दरअसल भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस साल 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय ध्वज स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरें अपलोड करने का आग्रह किया है। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को लेकर इस बार पोस्ट ऑफिस में राष्ट्र ध्वज तिरंगा की बिक्री की जा रही है। 


इसी को लेकर देशभर के डाकघर को रविवार को खुला रखने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है। इस बार पोस्ट ऑफिस से तिरंगे की बिक्री की जाएगी। आम लोगों तक तिरंगा पहुंचाने की व्यवस्था बिहार के 9048 डाकघरों में की गयी है। तिरंगे की बिक्री  14 अगस्त की शाम तक होगा। ऐसे में जिस किसी को भी तिरंगा खरीदना है वो डाकघर जाए और वहां से 25 रुपये में तिरंगा खरीदे। या फिर डाकघर के नंबर पर कम से कम पांच तिरंगे की बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग होने के 48 घंटे के अंदर आपके घर तक तिरंगा पहुंचाया जाएगा। 


हर घर तिरंगा अभियान को लेकर डाकघर में यह व्यवस्था इस बार की गयी है। तिरंगे की बुकिंग के बाद आपके दिये गये पते पर बिना कोई शुल्क लिये पोस्टमैन आपके घर पर राष्ट्रीय ध्वज को पहुंचाएगा। इसे खरीदने के लिए अब आपकों बाजार जाने की जरूरत नहीं है। बस एक फोन लगाओं या फिर ऑन लाइन ऑर्डर कीजिए तिरंगा आपके घर आ जाएगा। हर घर तिरंगा पहुंचाने के उद्धेश्य से ही डाकघर को कल यानी रविवार को खुला रखा गया है।    


बता दें की पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान ने आजादी के अमृत महोत्सव में एक नई ऊर्जा भरी है। देशवासियों को इस साल इस अभियान को एक नई ऊंचाई पर ले जाना है। आइए, 13 से 15 अगस्त के बीच देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराएं। तिरंगे के साथ https://harghartiranga.com पर अपनी सेल्फी भी जरूर… और अधिक दिखाएं