बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
10-Jul-2023 06:39 PM
By FIRST BIHAR
PATNA: एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली के लिए BPSC 15 जून से ही अभ्यर्थियों से ONLINE आवेदन मांग रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई रखी गयी है। अंतिम तिथि जैस-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आवेदन भरने वालों की भीड़ भी देखी जा रही है। अचानक इतने सारे लोगों के आवेदन करने से BPSC का सर्वर ही डाउन होने की बात सामने आई थी। जिसके कारण फार्म फिलअप करने वाले अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
अभ्यर्थियों की इसी परेशानी को देखते हुए बीपीएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई को बढ़ा कर 15 जुलाई कर दिया है। अब शिक्षक अभ्यर्थी 15 जुलाई तक अपना फॉर्म फिलअप कर सकते हैं। तीन दिन समय बढ़ाने से शिक्षक अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। जल्द ही इसकी अधिसूचना भी जारी की जाएगी।
सर्वर डाउन होने की वजह से शिक्षक अभ्यर्थियों को बीपीएससी का फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही है। शिक्षक अभ्यर्थी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने की मांग की थी। अभ्यर्थियों के इस मांग को बीपीएससी ने संज्ञान में लिया और आवेदन की तिथि तीन दिन और आगे बढ़ाया। पहले 12 जुलाई तक ही आवेदन की तिथि निर्धारित थी जिसे तीन दिन आगे बढ़ाते हुए अब 15 जुलाई कर दिया गया है। बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कहा कि भर्ती परीक्षा के लिए जल्द ही आयोग सभी भर्ती परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम शुरू करेगा। जिससे शिक्षक भर्ती परीक्षा या फिर अन्य परीक्षाओं का डाटा को लिंक किया जा सकेगा।
बता दें कि बीते दिनों सर्वर डाउन होने की वजह से शिक्षक अभ्यर्थियों को यह डर लगने लगा था कि यदि स्थिति यही रही तो कही वो फार्म भरने से चूक ना जाए। हालांकि अभ्यर्थियों को विश्वास था कि आयोग ऐसा नहीं होने देगा। अभ्यर्थियों की इस परेशानी का समाधान जरूर निकलेगा। अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि को अब बढ़ाया गया है। अभ्यर्थियों का कहना था कि 5 जुलाई से ही उन्हें सर्वर डाउन की समस्या को झेलना पड़ रहा था। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने में तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन फॉर्म अपलोड करने में परेशानी हो रही थी।
साइबर कैफे में सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ देखी जा रही थी। एक फार्म को भरने में 3 से 4 घंटे लग रहे थे। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई रखी गयी थी लेकिन अब अभ्यर्थियों की इस परेशानी को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने आवेदन की तिथि तीन दिन और बढ़ा दिया है। अब 15 जुलाई तक अभ्यर्थी आवेदन भर सकते हैं