राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा बिहार में शराबबंदी के बीच 994 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक के तहखाने से मिली 115 पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार Jharkhand News: कमोड में फन फैलाए बैठा था जहरीला कोबरा, दरवाजा खोलते ही मच गई चीख-पुकार
13-Jul-2022 05:30 PM
PATNA : पूर्व सांसद और बीजेपी नेता आर के सिन्हा द्वारा स्थापित शैक्षणिक संस्थान "अवसर ट्रस्ट" का जलवा लगातार बरकरार है। साधारण सी किराना की दुकान चलाने वाले का बेटा नीतीश कुमार ने जेईई मेन में 98.74 परसेंटाइल अंक लाकर बिहार को गौरवान्वित किया है। आर.के. सिन्हा की संस्था "अवसर ट्रस्ट” में गरीब तबके के छात्र-छात्राएं लगातार अपने अथक परिश्रम से सफलता के परचम लहराकर न सिर्फ अवसर ट्रस्ट बल्कि पूरे राज्य को गौरान्वित करने का कार्य कर रहे हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते 11 जून को आईआईटी जेईई (मेंस) के पहले सत्र का रिजल्ट घोषित किया है। जिसमें अवसर ट्रस्ट में पढ़ने वाले रोहतास जिला के चारगोरिमा गांव में एक साधारण किराना दुकान चलाने वाले के दोनों लड़के नीतीश कुमार ने 98.74 परसेंटाइल और नीरज कुमार 95.98 परसेंटाइल लाकर यह साबित कर दिया कि मेहनत और अवसर ट्रस्ट जैसी संस्था के मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त की जा सकती है। इन दोनों के अलावा अवसर ट्रस्ट के बादल कुमार ने भी आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा में सफलता प्राप्त की हैं।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर.के. सिन्हा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों के बधाई दी है। उन्होंने बताया कि यह बिहार और खासतौर पर बिहार राज्य के लिए गौरव की बात है क्योंकि इस वर्ष पूरे देश मे सिर्फ 14 छात्रों को ही आईआईटी जेईई मेंस में 100 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है। ऐसे में अवसर ट्रस्ट में पढ़ने वाले गरीब निर्धन परिवार से आये लड़के जब अपना परचम लहराते है तो मेरी लिए यह सबसे बड़ी खुशी है। इसी उद्देश्य के लिए अवसर ट्रस्ट की स्थापना की गई है। उन्होंने अवसर ट्रस्ट से जुड़े सभी शिक्षकों के साथ कोर्स निदेशक रजनीकांत श्रीवास्तव को भी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
संस्था के निदेशक मैथमेटिक्स गुरु रजनीकांत श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और बताया कि अवसर ट्रस्ट के सफल छात्र ही अवसर ट्रस्ट में पढ़ने वाले छात्रों के प्रेरणादायक हैं। पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की संस्था अवसर ट्रस्ट आर्थिक रुप से गरीब स्टूडेंट्स के लिए एक अवसर प्रदान करता है। इसमें जो बच्चे आगे पढ़ना चाहते हैं लेकिन गरीबी के कारण IIT ,NIT जैसी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाते, अवसर उन्हें मौका देता है अपनी प्रतिभा दिखाने का। यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म प्रदान करता है।