Road Accident In Bihar: तेज रफ़्तार का कहर ! बस ने दो लोगों को कुचला, मौके पर हुई मौत budget 2025 : सिर्फ 12 ही नहीं बल्कि उससे अधिक सालाना आय वालों को भी इनकम टैक्स में बंपर फायदा, जानिए क्या है नया बदलाव budget 2025 : 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में केंद्र सरकार का सबसे बड़ा ऐलान budget 2025 : मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्ती, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों के लिए काम करने वालों के लिए खास ऐलान, भारत सरकार ने पेश किया नया स्कीम budget 2025: ST/SC के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, लाखों महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ रुपए तक का फायदा budget 2025 : फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, माखाना बोर्ड और IIT कॉलेज, जानिए बिहार को बजट में क्या-क्या मिला Budget 2025 : निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, विपक्ष का लोकसभा में हंगामा BIHAR CRIME : हत्या के बाद अपराधी ने ऐसी जगह फेंकी लाश की 2 जिलों की सीमा पर हो गया विवाद, राजस्व कर्मियों को बुलाकर जमीन की गई मापी budget 2025 : नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए कौन सी मांग हो सकती है मंजूर
27-Jun-2022 07:20 PM
MUZAFFARPUR: शराब के नाम पर सुशासन की पुलिस आखिरकार कितना गुंडागर्दी करेगी। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक औऱ वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिस देर रात एक घर में घुस गयी। एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साथ कोई महिला सिपाही तक नहीं थी। लेकिन पुलिस न सिर्फ घर में घुसी बल्कि वहां महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कह रही है वह शराब ढूंढ़ने गयी थी। मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद भी पुलिस महिला की पिटाई की बात खारिज कर रही है।
पुलिसिया गुंडागर्दी का नमूना
मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाने के रामनगर गांव का है. पूरे वाकये का वीडियो वायरल है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों की पूरी टीम देर रात रामनगर के एक गांव में पहुंचा है और घर का गेट खुलवा रही है. महिलाओं ने घर के अंदर से पुलिस के आने का कारण पूछा लेकिन बगैर कारण बताये गेट खुलवाया गया. घर में घुसते ही पुलिसकर्मियो ने अंदर रखे सामान को फेंकते हुए सर्च करना शुरू कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि एक लड़की पुलिसकर्मियों का वीडियो बनाने लगती है. वहीं दूसरी महिला घर के सामानों को फेंकने का विरोध कर रही है. इस बीच महिला की पुलिसकर्मियों से बहस होती है और एक पुलिसकर्मी उसे डंडे से पीटने लगता है. पुलिसिया पिटाई के बाद चीख पुकार मच जाती है।
एसएसपी को दिया आवेदन
पुलिस की गुंडागर्दी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, इस बाबत मुजफ्फरपुर के एसएसपी को आवेदन भी दिया गया है. रामनगर गांव की सरिता सिंह ने एसएसपी को दिये गये आवेदन में कहा है कि उसका पूरा परिवार रात में घर में सो रहे थे. इसी दौरान गायघाट थाने के दरोगा कुमार प्रमोद और अनुप लाल के साथ 12-13 पुलिस जवानों ने आकर जबरन घर का दरवाजा खुलावाया. फिर सामानों को इधर-उधर फेंकने लगे. पुलिस की हरकत से हैरान उनके बेटे अक्षय ने पूछा कि पुलिस किस केस में घर में घुसी है. इसके बाद पुलिसकर्मी बर्बरता पर उतर आये. पुलिसकर्मियों ने अक्षय को बर्बर तरीके से पीटा. घर की महिलाओं ने जब इसका विरोध किया तो उन्हें भी बेरहमी से पीटा गया।
वैसे, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस घर का दरवाजा खुलवा रही है तो महिला और एक युवती खिड़की से वीडियो बना रही है. महिलायें पुलिस के पूछ रही है कि क्या उनके पास सर्च वारंट है. पुलिस कहती है कि आप लोग बाहर आइये तो सर्च वारंट दिखायेंगे. अंदर से ही बहुत देर तक नोकझोंक के बाद महिलायें दरवाजा खोलती है. एक महिला कह रही होती है कि पुलिस देर रात घर में घुस जाती है इससे गांव में हमारी काफी बदनामी हो रही है।
पुलिस की सफाई
मुजफ्फरपुर के डीएसपी मनोज पांडेय से जब मीडिया ने पिटाई के बारे में सवाल किया तो उन्होंने किसी को पीटे जाने की बात से साफ इंकार कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद भी डीएसपी पुलिसिया गुंडागर्दी को स्वीकारने को तैयार नहीं हुए. डीएसपी ने नयी कहानी बतायी. उन्होंने कहा कि शराब धंधेबाज़ दीपक सिंह कई केस में वांछित है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने गयी थी. लेकिन उसने घर की महिलाओं को आगे कर दिया. पुलिस ने दीपक सिंह को दबोच लिया था लेकिन महिलाओं और परिवार के दूसरे सदस्यों ने हमला कर दिया और दीपक को भगा दिया।