ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

शराब के नाम पर नीतीश की पुलिस की एक और बेरहमी: दारू खोजने घर में घुसी, कुछ नहीं मिला तो कर दी पूरे परिवार की बर्बर पिटाई

शराब के नाम पर नीतीश की पुलिस की एक और बेरहमी: दारू खोजने घर में घुसी, कुछ नहीं मिला तो कर दी पूरे परिवार की बर्बर पिटाई

22-Apr-2022 07:40 PM

MUZAFFARPUR: शराब के नाम पर तमाम हदें पार कर रही बिहार की पुलिस की बर्बरता की एक और कहानी सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर में पुलिस एक घर में शराब ढ़ूढ़ने घुसी. जब कुछ नहीं मिला तो पूरे परिवार की बर्बर तरीके से पिटाई किया. पुलिसिया बर्बरता का ये वीडियो सोशल मीडिय़ा पर वायरल हो गया है. हद देखिये, घर से कुछ नहीं मिलने के बाद भी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस कह रही है कि शराब को शौचालय की टंकी में बहा दिया गया था।


मुजफ्फरपुर के साहेबगंज की घटना

सोशल मीडिया पर बिहार पुलिस के कारनामे का जो वीडियो वायरल है वह मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस घर की महिलाओं और पुरुषों की पिटाई कर रही है. पुलिस का एक दारोगा मोबाइल छीनने की भी कोशिश कर रहा है, जिस मोबाइल से उसकी हरकतों का वीडियो बनाया जा रहा था।


घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात मुजफ्फरपुर की साहेबगंज थाना पुलिस गुलाबपट्टी गांव में छापेमारी करने पहुंची थी. पुलिस की टीम एक घर में घुस गयी. लोगों ने पुलिस से घर में घुसने का कारण पूछा तो बताया गया कि वहां देशी शराब की खरीद बिक्री होती है. पुलिसकर्मियों ने पूरे घर को छान मारा लेकिन एक बूंद शराब नहीं मिली. इसके बाद घर के लोगों ने नाराज होकर हंगामा करना शुरू कर दिया। 


पहले पिटाई की फिर केस किया

घर के लोगों ने जब पुलिस का विरोध किया तो गुस्साए पुलिसकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दिया. वहीं, घर का एक युवक ने पूरे मामले का वीडियो बनाता रहा. वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिस का एक दरोगा मोबाइल छीनने की भी कोशिश कर रहा है. वह सबूत मिटाना चाह रहा था. पुलिस ने जिस घर में इस घटना को अंजाम दिया उसके गृहस्वामी भगवान महतो और उनके परिजनों ने बताया कि पुलिस ने बर्बरता की तमाम सीमा पार कर दिया. एक तो घर में रात में घुसकर हर कोने की तलाशी ली गयी फिर सारे परिवार की पिटाई की गयी।


वीडियो वायरल होने के बाद साहेबगंज पुलिस ने घर के लोगों को सबक सिखाने का पक्का इंतजाम भी कर दिया है. साहेबगंज पुलिस ने मीडिया को बताया कि देसी शराब की खरीद बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गयी थी. लेकिन तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. पुलिस ने शराब बरामद भी कर लिया था लेकिन बरामद शराब को पुलिस के हाथ से छीनकर शौचालय की टंकी में बहा दिया गया. साहेबगंज पुलिस ने घर के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।