Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास IMD में नौकरी पाने का मौका, आज आवेदन की अंतिम तिथि Bihar Gyan Post : महज 20 रुपये में देशभर में भेजें किताबें , डाकघर में शुरू हुई 'ज्ञान पोस्ट' सेवा; जानिए कैसे करें बुकिंग Bihar Traffic Rules: बिहार में गाड़ी चलाते समय यह गलती करवा देगी लाइसेंस रद्द, 10 हजार चालकों पर गाज गिराने की तैयारी Bihar Board : बिहार बोर्ड को मिला तीन ISO प्रमाणपत्र, देश का पहला बोर्ड बना; जानिए क्या है इससे फायदा IPL Jobs: आईपीएल में नौकरी पाने का यह है सबसे आसान तरीका, जानें वैकेंसी से लेकर योग्यता तक की हर डिटेल.. Electricity Bill : गलत बिजली बिल से मिलेगी छुटकारा, बदली जा रही है मीटर रीडिंग व्यवस्था; विभाग ने लिया बड़ा फैसला Tirhut Graduate MLC : MLC बंशीधर बृजवासी की गाड़ी का एक्सीडेंट, जानेलवा हमले का लगाया आरोप,कहा -गनीमत था की मैं ... Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए
18-Jul-2022 08:08 PM
By PRASHANT KUMAR
DARBHANGA: देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर बीते दिनों छापेमारी की गयी। दरभंगा में भी पीएफआई के बिहार महासचिव सनाउल्लाह सहित तीनों संदिग्ध आतंकियों के घरों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान सनाउल्लाह के पिता ने बताया था कि इससे पूर्व भी सनाउल्लाह से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी 3 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। अब संदिग्ध आतंकी मो. मुश्तिकिन का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह यह कह रहा है कि मैं अभी यूपी में हूं सिलाई का काम करता हूं किसने मेरा नाम पीएफआई से जोड़ दिया पता नहीं। ऐसा किया गया यह भी पता नहीं।
पटना के फुलवारीशरीफ से 3 संदिग्धों के पकड़े जाने का बाद पटना पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें दरभंगा के 3 लोग भी शामिल है। नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, सनाउल्लाह उर्फ आकिब और मो. मुश्तिकिन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संदिग्ध आतंकी मो. मुश्तिकिन का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह यह कह रहा है कि मैं अभी यूपी में हूं सिलाई का काम करता हूं किसने मेरा नाम पीएफआई से जोड़ दिया पता नहीं। ऐसा क्यों किया गया यह भी पता नहीं।
मुश्तिकिन कहता है कि वह पीएफआई के संपर्क में नहीं है। हां एक बात उसने जरूर कही कि पांच सात साल पहले जब वह गांव में था तब पीएफआई का एक प्रोग्राम हुआ था। जिसमें गांव के कई लोग भी शामिल हुए थे। गांव वालों के साथ मैं उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चला गया था। वहां मैं किसी भी व्यक्ति को जानता नहीं था। पीएफआई का कैडर सनानुल्लाह नौजवानों को आमंत्रित करता था। सनानुल्लाह कहता था बाहर से लोग आए हैं उनकी बातों को गौर से सुनिये और समझिए कि वे क्या कह रहे हैं। वहां लोग पार्टी के बार में जानकारी देते थे।
मुश्तिकिन का यह ऑडियो सामने आने के बाद उनके चाचा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मो. मुश्तिकिन के चाचा नौशाद कहते हैं कि गांव में सनाउल्लाह कार्यक्रम करता था। जिसमें मुश्तिकिन शामिल हुआ करता था। चाचा कहते हैं कि मेरा भतीजा मुश्तिकिन निर्दोष है। वही मुश्तिकिन का भी कहना है कि उसके पिता और खुद उसे फंसाया जा रहा है। वह किसी पीएफआई को नहीं जानता है।
फुलवारी शरीफ थाना लिस्ट में सिंघवाड़ा के सकरपुर निवासी मो. मुश्तिकिन के पिता मोहम्मद जाकिर ने कहा उनका बेटा निर्दोष है ऐसा कुछ नहीं है। उससे बात हुई है बच्चे का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। अब उसे क्यों फंसाया जा रहा है यह हमें मालूम नहीं है। मेरा बेटा किसी भी गलत लाइन में नहीं हैं। पीएफआई से वह नहीं जुड़ा था किसी भी संगठन से नहीं जुड़ा था। लॉकडाउन के समय वह घर आया था।
लॉकडाउन के दौरान 15 दिन दरभंगा में रहने के बाद वह फिर चला गया था। जबसे से वह गया तब से घर नहीं लौटा है हां उससे बात मोबाइल पर होती है। जब से उसके नाम से एफआईआर दर्ज हुआ तब से उससे मोबाइल पर भी बात नहीं होती। मेरा बेटा निर्दोष है बिना किसी पार्टी से जुड़े उसका नाम आ गया है। उसका नाम क्यों जोड़ा जा रहा है यह तो पुलिस ही बताएंगी।