ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

संदिग्ध आतंकी मुश्तिकिन का ऑडियो आया सामने, कहा-PFI से मेरा कोई संबंध नहीं

संदिग्ध आतंकी मुश्तिकिन का ऑडियो आया सामने, कहा-PFI से मेरा कोई संबंध नहीं

18-Jul-2022 08:08 PM

By PRASHANT KUMAR

DARBHANGA: देश विरोधी गतिविधियों में शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर बीते दिनों छापेमारी की गयी। दरभंगा में भी पीएफआई के बिहार महासचिव सनाउल्लाह सहित तीनों संदिग्ध आतंकियों के घरों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान सनाउल्लाह के पिता ने बताया था कि इससे पूर्व भी सनाउल्लाह से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी 3 दिनों तक पूछताछ कर चुकी है। अब संदिग्ध आतंकी मो. मुश्तिकिन का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह यह कह रहा है कि मैं अभी यूपी में हूं सिलाई का काम करता हूं किसने मेरा नाम पीएफआई से जोड़ दिया पता नहीं। ऐसा किया गया यह भी पता नहीं।


पटना के फुलवारीशरीफ से 3 संदिग्धों के पकड़े जाने का बाद पटना पुलिस ने 26 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है। जिसमें दरभंगा के 3 लोग भी शामिल है। नुरुद्दीन जंगी उर्फ एडवोकेट नुरुद्दीन, सनाउल्लाह उर्फ आकिब और मो. मुश्तिकिन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। संदिग्ध आतंकी मो. मुश्तिकिन का एक ऑडियो सामने आया है जिसमें वह यह कह रहा है कि मैं अभी यूपी में हूं सिलाई का काम करता हूं किसने मेरा नाम पीएफआई से जोड़ दिया पता नहीं। ऐसा क्यों किया गया यह भी पता नहीं। 


मुश्तिकिन कहता है कि वह पीएफआई के संपर्क में नहीं है। हां एक बात उसने जरूर कही कि पांच सात साल पहले जब वह गांव में था तब पीएफआई का एक प्रोग्राम हुआ था। जिसमें गांव के कई लोग भी शामिल हुए थे। गांव वालों के साथ मैं उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चला गया था। वहां मैं किसी भी व्यक्ति को जानता नहीं था। पीएफआई का कैडर सनानुल्लाह नौजवानों को आमंत्रित करता था। सनानुल्लाह कहता था बाहर से लोग आए हैं उनकी बातों को गौर से सुनिये और समझिए कि वे क्या कह रहे हैं। वहां लोग  पार्टी के बार में जानकारी देते थे। 


मुश्तिकिन का यह ऑडियो सामने आने के बाद उनके चाचा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। मो. मुश्तिकिन के चाचा नौशाद कहते हैं कि गांव में सनाउल्लाह कार्यक्रम करता था। जिसमें मुश्तिकिन शामिल हुआ करता था। चाचा कहते हैं कि मेरा भतीजा मुश्तिकिन निर्दोष है। वही मुश्तिकिन का भी कहना है कि उसके पिता और खुद उसे फंसाया जा रहा है। वह किसी पीएफआई को नहीं जानता है। 


फुलवारी शरीफ थाना लिस्ट में सिंघवाड़ा के सकरपुर निवासी मो. मुश्तिकिन के पिता मोहम्मद जाकिर ने कहा उनका बेटा निर्दोष है ऐसा कुछ नहीं है। उससे बात हुई है बच्चे का कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है। अब उसे क्यों फंसाया जा रहा है यह हमें मालूम नहीं है। मेरा बेटा किसी भी गलत लाइन में नहीं हैं। पीएफआई से वह नहीं जुड़ा था किसी भी संगठन से नहीं जुड़ा था। लॉकडाउन के समय वह घर आया था। 


लॉकडाउन के दौरान 15 दिन दरभंगा में रहने के बाद वह फिर चला गया था। जबसे से वह गया तब से घर नहीं लौटा है हां उससे बात मोबाइल पर होती है। जब से उसके नाम से एफआईआर दर्ज हुआ तब से उससे मोबाइल पर भी बात नहीं होती। मेरा बेटा निर्दोष है बिना किसी पार्टी से जुड़े उसका नाम आ गया है। उसका नाम क्यों जोड़ा जा रहा है यह तो पुलिस ही बताएंगी।