ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Government Job 2026 : BSSC इंटर लेवल भर्ती 2026 आवेदन और फीस भुगतान की तारीख बढ़ी, 24,492 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका Bihar weather alert : बिहार में 28 जनवरी से बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान

रोहित शर्मा बने T20 में नए कप्तान, कोहली समेत ये 8 धुरंधर हुए टीम से बाहर

रोहित शर्मा बने T20 में नए कप्तान, कोहली समेत ये 8 धुरंधर हुए टीम से बाहर

10-Nov-2021 10:45 AM

DESK : टी-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित ही टी-20 में टीम की कमान संभालेंगे. उनके नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ. टीम इंडिया में तीन नए चेहरों को मौका मिला है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने वाले खिलाड़ियों में से आठ नाम गायब हैं. इनमें से कुछ को रेस्ट दिया गया है तो कुछ को बाहर कर दिया गया है. 


जो खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं. इनमें से हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर की टीम से छुट्टी हुई है. वहीं बाकी के पांच खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. 


कोहली, जडेजा, बुमराह, शमी और शार्दुल पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे थे. ऐसे में उन्हें आराम देने की जरूरत थी. वैसे भी ये सभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापस आएंगे. वहीं हार्दिक का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है. वे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आउट ऑफ फॉर्म थे. उससे पहले आईपीएल 2021 में भी मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके चलते उनका टीम से बाहर होना तय माना जा रहा था.


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज शामिल हैं. 


भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल- 
17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)

DESK : टी-20 वर्ल्डकप के ठीक बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. 17 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा भारतीय टीम के कप्तान होंगे. विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित ही टी-20 में टीम की कमान संभालेंगे. उनके नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान हुआ. टीम इंडिया में तीन नए चेहरों को मौका मिला है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में खेलने वाले खिलाड़ियों में से आठ नाम गायब हैं. इनमें से कुछ को रेस्ट दिया गया है तो कुछ को बाहर कर दिया गया है. 


जो खिलाड़ी न्यूजीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं उनमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या, राहुल चाहर और वरुण चक्रवर्ती के नाम शामिल हैं. इनमें से हार्दिक पंड्या, वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर की टीम से छुट्टी हुई है. वहीं बाकी के पांच खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. 


कोहली, जडेजा, बुमराह, शमी और शार्दुल पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे थे. ऐसे में उन्हें आराम देने की जरूरत थी. वैसे भी ये सभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापस आएंगे. वहीं हार्दिक का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है. वे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान आउट ऑफ फॉर्म थे. उससे पहले आईपीएल 2021 में भी मुंबई इंडियंस के लिए कुछ खास नहीं कर पाए थे. इसके चलते उनका टीम से बाहर होना तय माना जा रहा था.


न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज शामिल हैं. 


भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल- 
17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)