ब्रेकिंग न्यूज़

सबसे ज्यादा गया में 42.6°C तापमान: बिहार के कई जिलों में 40 डिग्री पार हुआ पारा, कल से आंधी बारिश का अलर्ट Bihar News: बिहार में भीषण गर्मी के बीच अगलगी की घटनाएं बढ़ीं, दर्जनभर से अधिक दुकानें जलकर राख; स्वाहा हो गई लाखों की संपत्ति IPL 2025: इस सीजन 'पावरप्ले' में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमें, नंबर 1 को देखकर कहोगे 'असंभव' 20 मई को जनसुराज की बिहार बदलाव यात्रा: जेपी की जन्मभूमि सिताबदियारा से प्रशांत किशोर करेंगे शुरुआत Bihar News: मद्य निषेध विभाग में इंस्पेक्टर राज ! बक्सर में नए अधीक्षक की हुई पोस्टिंग...तो सिवान-कैमूर के लिए किस बात का इंतजार ? Bihar News: गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए युवक ने उठा लिया खौफनाक कदम, इश्कबाजी में गंवाई जान IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले IPL 2025: आज बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे SRH और MI के खिलाड़ी, IPL ने लिए यह बड़े फैसले पहलगाम आतंकी हमले पर हिंदू संगठनों का विरोध, मुस्लिम मजदूरों से काम नहीं कराने का लिया फैसला Bihar News: कोसी नदी में डूबने से दो युवकों की मौत, घूमने गए थे 4 दोस्त; नहाने के दौरान दो की गई जान

वीरपुर हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण कार्य तेज, दिसंबर तक पूरा होगा काम

वीरपुर हवाई अड्डे का पुनर्निर्माण कार्य तेज, दिसंबर तक पूरा होगा काम

14-Dec-2024 10:30 AM

By First Bihar

सुपौल जिले के वीरपुर हवाई अड्डे में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य का जिलाधिकारी कौशल कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण किया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों और संवेदकों को निर्देश दिया कि हर हाल में दिसंबर माह के अंत तक सभी कार्य पूरे किए जाएं। बता दें कि वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटों वाले विमान के उड़ान भरने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है।


वीरपुर हवाई अड्डे के पुनर्निर्माण पर कुल पांच करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसमें 1200 मीटर लंबे और 23 मीटर चौड़े रनवे की मरम्मत का कार्य जोर-शोर से चल रहा है। हवाई अड्डे की टूटी चारदीवारी को दुरुस्त किया जा रहा है और अन्य आधारभूत संरचनाओं को भी उन्नत किया जा रहा है।


निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि हवाई अड्डे के चारों ओर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। उन्होंने चारदीवारी की मरम्मत प्राथमिकता से पूरा करने और हवाई अड्डे के परिसर में मटरगश्ती या बाइक रेस करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।


डीएम कौशल कुमार ने कहा कि जरूरत पड़ने पर वीरपुर हवाई अड्डे को कॉमर्शियल उड़ानों के लिए विकसित किया जा सकता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूरब दिशा में खाली जमीन का अवलोकन किया और इसे विस्तार के लिए उपयुक्त बताया।


बता दें कि राज्यसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री मुरलीधर मोहोल ने वीरपुर हवाई अड्डे से 20 सीटों वाले विमान की उड़ान शुरू करने की जानकारी दी थी। इसके बाद से इस हवाई अड्डे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है।


सालों से उपेक्षा झेल रहे वीरपुरवासियों के लिए यह हवाई अड्डा विकास की नई उम्मीद लेकर आया है। इसके चालू होने से न केवल क्षेत्र की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि व्यापार और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।


निरीक्षण के दौरान एडीएम राशिद कलीम अंसारी, एसडीएम नीरज कुमार, कार्यपालक अभियंता बबन पांडे, सीओ बसंतपुर हेमंत अंकुर और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अजीमुद्दीन सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। वीरपुर हवाई अड्डा के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद इलाके में विकास और रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद है।