Bihar Government Job 2026 : BSSC इंटर लेवल भर्ती 2026 आवेदन और फीस भुगतान की तारीख बढ़ी, 24,492 पदों पर भर्ती का सुनहरा मौका Bihar weather alert : बिहार में 28 जनवरी से बारिश और घने कोहरे का अलर्ट, 25 जिलों में येलो अलर्ट जारी मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान
30-Nov-2024 10:18 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार के लोगों को अब सड़क मार्ग से कहीं भी यात्रा करने में कोई कठनाई नहीं होने वाली है। इसको लेकर राज्य सरकार के तरफ से नया आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही यह जानकारी भी दे दी गई है कि जल्द से जल्द किन-किन जगहों पर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।
दरअसल, राज्य के अंदर जल्द ही चार सड़क, एक उच्च स्तरीय पुल और एक आरओबी का निर्माण होगा।पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। राज्य में करीब 46 किलोमीटर लंबाई में ये प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इसमें करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना से सूबे के 4 जिले के लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलने वाला है। इसमें पटना, लखीसराय, भागलपुर और सारण का नाम शामिल है।
सबसे पहले पटना के डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी का भी निर्माण किया जाएगा। वहीं लखीसराय जिले के रामपुर चौक (NH80) से श्रृंगी ऋषि धाम सड़क परियोजना भी इसमें शामिल है। यह सड़क रामपुर चौक से सीतारामपुर-सिंगारपुर-तिलकहपुर-इटहरी-मोहनपुर होकर श्रृंगी ऋषि धाम तक जाएगी।
वहीं छपरा बाइपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन समेत पूर्वी और पश्चिमी पथ को भी मंजूरी मिली है। इन तीन प्रोजेक्ट की प्रशासनिक मंजूरी विभाग ने शुक्रवार को दी है। इन तीन प्रोजेक्ट से पहले विभाग ने गरहा NH-57 से औराई तक करीब 21.30 किलोमीटर लंबाई में सड़क समेत उच्च स्तरीय पुल की प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी है।
पटना के डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच करीब 109 करोड़ से अधिक की लागत से आरओबी बनेगा। यह एसएच 1 मुस्नापुर-मसौढ़ी-नौबतपुर- छोटी टंगरैला सड़क के 11वें किलोमीटर पर बनेगा। आरओबी बनने से जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। छपरा बाइपास से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन का निर्माण करीब 1.40 किलोमीटर और पूर्वी व पश्चिमी पथ दो लेन करीब दो किलोमीटर लंबाई में बनेगा। 43 करोड़ से अधिक की लागत से यह बनेगा. जबकि 44 करोड़ से अधिक की लागत से लखीसराय में रामपुर से श्रृंगीऋषि धाम पथ तैयार होगा. करीब 21.85 लंबी यह सड़क होगी।
PATNA : बिहार के लोगों को अब सड़क मार्ग से कहीं भी यात्रा करने में कोई कठनाई नहीं होने वाली है। इसको लेकर राज्य सरकार के तरफ से नया आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही यह जानकारी भी दे दी गई है कि जल्द से जल्द किन-किन जगहों पर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है।
दरअसल, राज्य के अंदर जल्द ही चार सड़क, एक उच्च स्तरीय पुल और एक आरओबी का निर्माण होगा।पथ निर्माण विभाग ने इसकी प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। राज्य में करीब 46 किलोमीटर लंबाई में ये प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। इसमें करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। योजना से सूबे के 4 जिले के लोगों को सबसे अधिक फायदा मिलने वाला है। इसमें पटना, लखीसराय, भागलपुर और सारण का नाम शामिल है।
सबसे पहले पटना के डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच आरओबी का भी निर्माण किया जाएगा। वहीं लखीसराय जिले के रामपुर चौक (NH80) से श्रृंगी ऋषि धाम सड़क परियोजना भी इसमें शामिल है। यह सड़क रामपुर चौक से सीतारामपुर-सिंगारपुर-तिलकहपुर-इटहरी-मोहनपुर होकर श्रृंगी ऋषि धाम तक जाएगी।
वहीं छपरा बाइपास से छपरा मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन समेत पूर्वी और पश्चिमी पथ को भी मंजूरी मिली है। इन तीन प्रोजेक्ट की प्रशासनिक मंजूरी विभाग ने शुक्रवार को दी है। इन तीन प्रोजेक्ट से पहले विभाग ने गरहा NH-57 से औराई तक करीब 21.30 किलोमीटर लंबाई में सड़क समेत उच्च स्तरीय पुल की प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी है।
पटना के डुमरी हॉल्ट और पोठही रेलवे स्टेशन के बीच करीब 109 करोड़ से अधिक की लागत से आरओबी बनेगा। यह एसएच 1 मुस्नापुर-मसौढ़ी-नौबतपुर- छोटी टंगरैला सड़क के 11वें किलोमीटर पर बनेगा। आरओबी बनने से जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। छपरा बाइपास से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन का निर्माण करीब 1.40 किलोमीटर और पूर्वी व पश्चिमी पथ दो लेन करीब दो किलोमीटर लंबाई में बनेगा। 43 करोड़ से अधिक की लागत से यह बनेगा. जबकि 44 करोड़ से अधिक की लागत से लखीसराय में रामपुर से श्रृंगीऋषि धाम पथ तैयार होगा. करीब 21.85 लंबी यह सड़क होगी।