अरवल में अनियंत्रित स्विफ्ट डिज़ायर कार नहर में गिरी, एक युवक लापता, रेस्क्यू जारी Bihar Dsp Suspend: धनकुबेर DSP को नीतीश सरकार ने किया सस्पेंड...SVU ने आय से 1 Cr रू अधिक अर्जित करने के आरोप में दर्ज किया है केस Bihar News: नीतीश सरकार ने शांभवी चौधरी समेत तीन नेताओं की बढ़ाई सुरक्षा, कांग्रेस अध्यक्ष को भी 'वाई' श्रेणी की सिक्योरिटी G.D. Goenka School Purnia : पूर्णिया के जीडी गोयनका विद्यालय ने रचा इतिहास, बच्चों ने जीते 94 पदक पटना पुलिस ने महाकाल गैंग का किया सफाया, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद Patna Traffic Alert: पटना में बढ़ेंगी दिक्कतें: मीठापुर-सिपारा एलिवेटेड रोड पर इस दिन तक बंद रहेगा आवागमन बिहार में खनन क्षेत्र की संभावनाओं पर उच्चस्तरीय बैठक, रोजगार और राजस्व पर फोकस Sayara Blockbuster Effect : ब्लॉकबस्टर ‘सैयारा’ ने बदली अनीत पड्डा की किस्मत, अब दिखेंगी YRF की अगली फिल्म में पूर्णिया नगर निगम की उपेक्षा से इलाके के लोग नाराज, बीच सड़क पर ही करने लगे धान की रोपनी Amrit Bharat Train: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे चलाएगा शेखपुरा से दिल्ली तक विशेष अमृत भारत ट्रेन
02-Apr-2023 09:20 AM
By First Bihar
PATNA : पटना के बेउर जेल प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई। यहां शराब मामले में बंद एक कैदी कचरे के ढेर में छिप कर जेल से निकल गया। जेल में मौजूद जेलर, हवलदार समेत पुलिसकर्मियों ने इसकी जानकारी बेउर थाने की पुलिस को नहीं दी। इतना ही नहीं इस बात की भनक जेल अधीक्षक को भी काफी देर बाद लगी। बेउर जेल में मौके पर मौजूद अफसर और कर्मी ने काफी देर तक मामले को दबाए रखा और कैदी की तलाश में जुट गए। करीब तीन घंटे बाद कैदी बेउर जेल मेन रोड पर बीएसएपी क्वार्टर के समीप झाड़ियों में छिपा मिला। इसके बाद उसे जेल में लाया गया। इसके बाद इस मामले की भनक जेल अधीक्षक को लगी। इसके बाद इनके द्वारा जेलर, हवलदार समेत चार पुलिसकर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
वहीं, गेट वार्डन, तलाशी में लगे सिपाही, जेल इंचार्ज, वार्ड प्रभारी (जिस वार्ड में कैदी रहता था) समेत पांच को निलंबित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गिनती में एक कैदी कम मिला, जिसके बाद उसकी खोज शुरू हुई। जेल प्रशासन ने साढ़े नौ बजे तक गिनती रिपोर्ट नहीं तैयार की थी। इस कैदी का नाम महेंद्र बताया जा रहा है। इसके विरुद्ध बेउर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताया जा रहा है कि, महेंद्र वार्ड से किसी तरह निकलने में सफल हो गया इस बात की जानकारी फिलहाल किसी को नहीं लगी है। इस मामले में बाकी के कैदियों से पड़ताल की जा रही है। सबका यही कहना है कि, वह पहरेदारों की नजरों से बचते हुए कचरे के ढेर के पास जाकर छिप गया। जहां वह छिपा था, वहां रूमाल रख कर भी कोई व्यक्ति ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रह सकता। हालांकि, महेंद्र ने वहां काफी देर तक जेल से भागने के फिराक में बैठा रहा और जब कचरा उठाने वाला ट्रैक्टर जेल परिसर में आया तो महेंद्र उसी में सवार हो गया और कचरे के अंदर छिप कर बैठ गया। वह बीएसएपी क्वार्टर के समीप झाड़ियों में छिपकर आगे भागने का मौका देखने लगा।
आपको बताते चलें कि, कुछ महीने पहले फुलवारीशरीफ एसडीपीओ मनीष कुमार ने जेल में प्रवेश करने के उपरांत कैदी वाहन की औचक जांच की थी, जिसमें भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, मोबाइल और चार्जर बरामद हुए थे। इस मामले में आधा दर्जन सिपाहियों पर कार्रवाई हुई थी। बेउर जेल में बंद अपराधियों की कई कांडों में भूमिका सामने आ चुकी है। वहां धड़ल्ले से मोबाइल का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसके भी प्रमाण मिल चुके हैं।