ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

Pushpa 2 The Rule Trailer: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना विशेष चार्टर्ड प्लेन से पटना रवाना, पुष्पा 2 लिखे शर्ट में एयरपोर्ट पर आए नजर

Pushpa 2 The Rule Trailer: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना विशेष चार्टर्ड प्लेन से पटना रवाना, पुष्पा 2 लिखे शर्ट में एयरपोर्ट पर आए नजर

17-Nov-2024 02:32 PM

By First Bihar

PATNA: साउथ फिल्म के 2 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना आज शाम पटना पहुंचेंगे। फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ट्रेलर की लांचिंग इवेंट पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगी। इस इवेंट में शामिल होने के लिए दोनों सुपरस्टार एयरपोर्ट से विशेष चार्टड विमान से पटना के लिए रवाना हो गये है। एयरपोर्ट पर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 लिखे शर्ट में नजर आए हैं। 


पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज इतिहास रचने की तैयारी है। दरअसल साउथ फिल्म के 2 सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ट्रेलर की लांचिंग इवेंट में शामिल होने के लिए पटना के गांधी मैदान में पहुंच रहे हैं। जहां दोनों सुपरस्टार अपनी फिल्म पुष्पा 2 ट्रेलर के लॉन्चिंग पर मौजूद रहेंगे। 


पुष्पा 2 के तमाम कलाकार भी गांधी मैदान में नजर आएंगे। इस इवेंट के लिए 2 करोड़ रुपये का सेट तैयार किया गया है जो लोगों को अनवरत अपनी ओर आकर्षित करेगा। जब से पटना के युवाओं को इस बात की जानकारी मिली है तब से वो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक पाने के लिए बेताव दिख रहे हैं। इवेंट में एंट्री के लिए फ्री पास की व्यवस्था की गयी थी।  


इस इवेंट को लेकर युवा वर्ग साउथ के सुपरस्टार से मिलने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। आज गांधी मैदान खचाखच भरा रहेगा। जितनी भीड़ नेताओं की रैली में होती है उससे ज्यादा भीड़ उमड़ने की बात कही जा रही है। ऐसी चर्चा हो रही है कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज इतिहास रचने जा रहा है। रविवार छुट्टी का दिन है इसलिए गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जतायी जा रही है। 


साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ इस फिल्म के सभी कलाकार पटना पहुंच रहे हैं। इसे लेकर व्यापक तौर पर तैयारियां की गयी है। गांधी मैदान में दो करोड़ रूपये का सेटअप लगाया गया है। जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहेगा। गांधी मैदान में Pushpa 2 The Rule Trailer लांचिंग इवेंट पर अब लोगों की नजरें टिकी हुई है। जब से लोगों ने सुना है कि अल्लू अर्जुन पटना आ रहे है तब से सब बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर कल का इवेंट ग्रैंड होने वाला है। 


दुनिया भर में फिल्म Pushpa 2 The Rule Trailer का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में ट्रेलर की लॉचिंग के लिए बिहार की राजधानी पटना को चुना गया है जो काफी शॉकिंग भी है। पहले तो किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि अल्लू अर्जून पटना आ रहे हैं। लोगों के बीच यह चर्चा हो रही थी कि यह सब फेक खबर है। व्यूज बढ़ाने के लिए लोग सोशल मीडिया पर इस बात का दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन जब गांधी मैदान सजने लगा और लाइट एंड साउंड सेटअप लगने लगा तब लोगों को यकीन हुआ कि सही में अल्लू अर्जुन पटना के गांधी मैदान में आ रहे हैं। पटनावासियों के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो गयी है। कुछ ही घंटे बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पटना एयरपोर्ट पर भी उनके फैंस की भारी भीड़ देखी जा रही है।


रविवार की शाम 5 बजे गांधी मैदान में भारी भीड़ उमड़ेगी। शाम 6 बजकर 03 मिनट पर Pushpa 2 The Rule Trailer के स्क्रीनिंग की घोषणा की जाएगी। यह ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकेंड का है जिसे बड़े स्कीन पर दिखाया जाएगा। बता दें कि सुकुमार के निर्देशन में बनी Pushpa 2 The Rule फिल्म की लागत 500 करोड़ रुपये है। यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़, बंगाली, मलयालम भाषा में 5 दिसंबर 2024 को रिलीज होने की उम्मीद है। पहले 15 अगस्त 2024 को यह फिल्म रिलीज होने वाली थी। फिल्म के रिलीज से पहले बिहार में इस फिल्म का ट्रेलर लॉंच किया जाएगा। ऐसे में आज का दिन पटना के लिए ऐतिहासिक होने वाला है।