पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
21-Jun-2020 06:54 PM
By Ajit Kumar
JAHANABAD : बिहार सरकार का प्राइवेट स्कूलों पर कोई लगाम नहीं है। सरकार प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को रोक पाने में बेबस है। सरकार का प्राइवेट स्कूलों पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्राइवेट स्कूल चाहे जितना भी फीस वसूले सरकार कुछ नहीं कर सकती । बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के आगे बेबस हैं।
कोरोना महामारी के कारण देशभर में स्कूल बंद हैं। राजधानी पटना के भी तमाम बड़े प्राइवेट स्कूलों में ताला लटका हुआ है लेकिन अभिभावकों को हर महीने मोटी फीस देनी पड़ रही है। ऑनलाइन क्लास के नाम पर स्कूल केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। स्कूलों के अंदर पढ़ाई कब से शुरु हो पाएगी, इसका जवाब फिलहाल कोई नहीं दे सकता है लेकिन प्राइवेट स्कूलों ने अभिभावकों को फीस में कोई छूट नहीं दी है। फीस के मसले पर बिहार सरकार ने भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं।
बिहार के शिक्षा मंत्री निजी स्कूलों से फीस के मसले पर अपने हाथ खड़े कर देते हैं। कृष्णनंदन वर्मा का कहना है कि सरकारी स्कूलों की तरह बिहार सरकार का निजी स्कूलों पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होनें सेंट माइकल्स स्कूल का उदाहरण देते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल जहां फीस ज्यादा लगते हैं वहां हमारा सीधा नियंत्रण नहीं है। उन्होनें कहा कि वे अल्पसंख्यक स्कूलों में आते हैं उन पर हम ज्यादा कंट्रोल नहीं कर सकते।
शिक्षा मंत्री प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों को अभिभावकों पर मरहम लगाते हुए इतना जरूर कहते हैं कि सरकार ने इस निजी संस्थाओं के साथ बातचीत की है और कोरोना संकट के बीच फीस में कटौती की अपील भी की है। लेकिन क्या सरकार इतने से ही संतोष कर लेगी। निजी स्कूलों पर लगाम लगाना सरकार की जिम्मेवारी नहीं है क्या? आए दिन फीस को लेकर अभिभावकों और निजी स्कूल प्रबंधन के बीच भिड़ंत की स्थिति बन रही है। लेकिन निजी स्कूल लॉकडाउन में भी पूरा फीस लेने से बाज नहीं आ रहे।
निजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई का हवाला देते दिख रहे हैं लेकिन सच्चाई ये है कि ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर बस केवल खानापूर्ति की जा रही है। फीस वसूली के लिए ऑनलाइन पढ़ाई का धोखा अभिभावकों के साथ किया जा रहा है। यहां तक कि निजी स्कूल अभिभावकों से तो फीस के पूरे पैसे ले रहे है लेकिन अपने यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतन में कटौती भी कर रहे हैं।