बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
01-Mar-2021 07:48 PM
PATNA : ये बात जानकार आपको थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन ये बिलकुल सच है कि महीने में लाखों-करोड़ों रुपये कमाने वाले प्रशांत किशोर अब मात्र एक रुपये की सैलरी में नई नौकरी करने जा रहे हैं. वैसे तो पीके को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपना प्रधान सलाहकार बनाया है लेकिन आप जान लीजिए कि पीके की हैसियत अब एक मंत्री के बराबर होने जा रही है. भले ही उनकी सैलरी महज एक रूपया है लेकिन बाकी की सुख-सुविधाएं उन्हें मंत्री के दर्जे की दी जा रही हैं.
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के प्रधान सलाहकार बनाये जाने के बाद पंजाब सरकार की ओर से सरकारी आदेश जारी किया गया है. प्रशांत किशोर की नियुक्ति के बारे में मुख्यमंत्री कार्यालय ने विस्तृत जानकारी साक्षा की है. सरकारी आदेश के मुताबिक प्रशांत किशोर को वेतन के रूप में मात्र एक रुपया मिलेगा. लेकिन उनका ओहदा एक कैबिनेट मंत्री के बराबर होगा. क्योंकि पंजाब सरकार की ओर से उन्हें एक निजी सचिव यानि कि प्राइवेट सेक्रेटरी, एक प्राइवेट असिस्टेंट, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर, एक क्लर्क और दो चपरासी मिलेंगे.
इतना ही नहीं अमरिंदर सरकार की ओर से प्रशांत किशोर को एक सरकारी बंगला, मंत्री के जैसा कैंप ऑफिस, आवास और दफ्तर में टेलीफोन, ट्रेन और एरोप्लन में फ्री यात्रा जैसा कि मंत्रियों को दिया जाता है. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर उन्हें परिहवहन की सुविधा उपलब्ध कराएंगे. हॉस्पिटैलिटी के लिए भी 5 हजार रुपये हर महीने दिए जायेंगे. इसके अलावा प्रशांत को मेडिकल सुविधाएं भी दी जाएंगी.
दोपहर को ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि ‘हमें यह साझा करने के लिए में खुशी हो रही है कि प्रशांत किशोर मेरे प्रधान सलाहकार के रूप में मुझसे जुड़े हैं. पंजाब के लोगों की भलाई के लिए एक साथ काम करने के लिए तत्पर हैं.’

गौरतलब हो कि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर यानी पीके फिलहाल प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी के सलाहकार हैं और बंगाल चुनाव में अहम भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने पंजाब के अमरिंदर सिंह के अभियान में मदद करने के लिए किशोर को पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 के लिए नियुक्त किया था.
कांग्रेस के लिए लगातार दो विधानसभा चुनाव हारने के बाद पंजाब में चुनाव प्रचार में मदद मिली थी. बता दें कि 2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव हैं. अब कांग्रेस पार्टी चुनावी तैयारियों में जुट गई है. प्रशांत किशोर को कैप्टन सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया है. आपको याद हो कि 2017 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने कैप्टन के लिए चुनावी रणनीति तैयार की थी.