Chhath Puja 2025: अब Whatsapp पर मिलेगी छठ घाटों की जानकारी, पटना नगर निगम की नई डिजिटल पहल Chhath Puja 2025: अब Whatsapp पर मिलेगी छठ घाटों की जानकारी, पटना नगर निगम की नई डिजिटल पहल Bihar News: अवैध बालू खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर जब्त Election 2025 : पटना वीआईपी इलाके में धरना: जदयू विधायक गोपाल मंडल और पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के खिलाफ दर्ज हुआ FIR SSC CGL 2025 Tier 1 Answer Key: आज आएगी SSC CGL Tier-1 की आंसर की, जानें कितने नंबर लाकर होंगे पास Bihar election 2025 : मुकेश सहनी को तेजस्वी यादव से 18 सीटें देने पर बनी सहमति, कांग्रेस और वाम दलों के बीच जारी संघर्ष Bihar Election 2025: सम्राट और पांडे लड़ेंगे विधानसभा चुनाव: चैलेंज करने वाले जनसुराज के संस्थापक खुद हटे पीछे, चुनाव लड़ने पर किया खुलासा CBSE New Notice: CBSE छात्रों को अलर्ट – 3 दिन में पूरा करें रजिस्ट्रेशन वरना हो सकती है परेशानी Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव में मनी पावर रोकने के लिए चुनाव आयोग का सख्त निर्देश, अब तक 33.97 करोड़ की जब्ती Bihar Election: बिहार में यहां BJP को बड़ा झटका, दशकों पुराने नेता ने छोड़ा पार्टी का दामन
11-Mar-2024 03:31 PM
By First Bihar
KATIHAR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ ही 10 नई वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना करेंगे।कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने इस बात की जानकारी दी।
12 मार्च को देश में एक साथ 10 वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसमें पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। इस ट्रेन का सफल ट्रायल किया जा चुका है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटिहार रेलमंडल के आठ रेलवे कोच रेस्टोरेंट और कटिहार स्टेशन पर निर्मित जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ करेंगे।
कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद से वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना करेंगे। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सुबह करीब सवा पांच बजे एनजेपी से खुलेगी और कटिहार नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर में ठहराव के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी। पुनः यह ट्रेन दोपहर 01 बजे पटना से चलकर संध्या करीब आठ बजे कटिहार होते हुए वापस न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी..अब न्यू जलपाईगुड़ी से पटना तक लोग मात्र करीब सात घंटे में अपने सफर को पूरा करेंगे। अभी करीब 09 से 12 घँटे में लोग न्यूजलपाईगुड़ी से पटना पहुंचते हैं।
डीआरएम ने बताया कि 14 मार्च से इस ट्रेन का सुचारू रूप से परिचालन किये जाने की संभावना है.. इस ट्रेन का मंगलवार को छोड़कर सभी दिन परिचालन किया जाएगा.. डीआरएम ने बताया कि आठ अत्याधुनिक कोच वाली इस ट्रेन में यात्रियों के लिये सीसीटीवी समेत आरामदायक सीट की सुविधाएं भी उपलब्ध है। अब यात्री मात्र सात घंटे में न्यूजलपाईगुड़ी से पटना तक का सफर पूरा करेंगे। कटिहार रेलमंडल से परिचालन होने वाली यह तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। सभी ट्रेनों के मेंटेनेंस का काम कटिहार रेल मंडल को मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को फिर बिहार को लगभग 47 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं की सौगात देंगे। वे दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन व लोकार्पण करेंगे। इसको लेकर राजधानी पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सीतामढ़ी-दो लेन सड़क का उद्घाटन करेंगे। 77.10 किलोमीटर लंबी इस सड़क के बन जाने से नेपाल आने-जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। इसी तरह छपवा-बेतिया सड़क का उद्घाटन होगा। इस सड़क से बेतिया, बगहा, वाल्मीकिनगर, नेपाल व यूपी आना-जाना आसान होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को देशभर में एक साथ 85 हजार करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। इसमें 10 नई सेमी हाई स्पीड वंदे भारत की शुरुआत, चार वंदे भारत का मार्ग विस्तार शामिल है। 10 नई वंदे भारत ट्रेनों में पटना-लखनऊ वाया अयोध्या एवं न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत भी शामिल है। रांची-वाराणसी वंदे भारत का परिचालन गया के रास्ते होगा। इससे पहले 6 मार्च को बेतिया दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 12,800 करोड़ की तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया था। वहीं 2 मार्च को बेगूसराय और औरंगाबाद में प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए 48000 करोड़ और 34800 करोड़ की मेगा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्सास किया था। जिसमेम खाद कारखाने से लेकर गैस पाइप लाइन और कई एक्सप्रेस वे भी शामिल थे।