ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: थावे मंदिर में हाई सिक्योरिटी के बावजूद माता का मुकुट चोरी, पुलिस जांच में जुटी School Closed News: बिहार से लेकर दिल्ली तक स्कूलों की छुट्टियां, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट India-South Africa T20: "3 बोरा गेहूं बेचकर आए थे, पैसा वापस करो" चौथा टी20 मैच रद्द होने पर फैंस ने मचाया बवाल Bihar News: पंचायत चुनाव में जनगणना के आधार पर मिलेगा कोटा, पहली बार मल्टी पोस्ट EVM से डाले जाएंगे वोट BSEB 10th & 12th Exam 2026: लड़कों से अधिक लड़कियां देंगी बिहार बोर्ड परीक्षा, इतने लाख से अधिक छात्र देंगे एग्जाम; शेड्यूल जारी Bihar News: आवारा कुत्तों से निपटने के लिए नीतीश सरकार ने कसी कमर, अब बिहार के हर जिले में होगा यह काम Bihar Panchayat Elections 2026: बिहार में पंचायत आम चुनाव दिसंबर 2026 से पहले, चुनाव आयोग ने किया ऐलान; जान लें पूरी डिटेल Sarkari Jobs: 10वीं पास युवाओं को मिल रहा सरकारी नौकरी पाने का मौका, न कोई परीक्षा होगी और न ही कोई साक्षात्कार Bihar News: बिहार देश के पांच सबसे विकसित राज्यों में होगा शामिल, नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश RBI Vacancy: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, नहीं होगी कोई लिखित परीक्षा

PATNA NEWS: छोटे बेटे तेजस्वी के बर्थडे पर लालू ने लिखा पत्र, कहा..जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बाबू

PATNA NEWS: छोटे बेटे तेजस्वी के बर्थडे पर लालू ने लिखा पत्र, कहा..जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बाबू

09-Nov-2024 04:58 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 35वाँ जन्मदिन RJD कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। तेजस्वी यादव के बर्थडे पर पिता लालू प्रसाद ने पत्र लिखा है। कहा कि  बिहार के जन जन का जीवन यशस्वी और तेजस्वी बने इसके लिए कुल देवी-देवता तुम पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। तुम जनता के थे, जनता के हो और सदा जनता के ही रहोगे। ढेर सारा प्यार और खूब-खूब आशीर्वाद। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बाबू।


लालू ने अपने पत्र में लिखा कि प्रिय तेजस्वी, तुम्हारे जन्मदिन पर परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि परम पिता आपको हिम्मत, हौसला, ताक़त, सेहत, ऊर्जा, आत्मबल और अटूट इच्छा शक्ति प्रदान करे। जनसेवा के जिस पथ पर तुम चल रहे हो उस पर बिना थके, बिना झुके जनता की निरंतर सेवा करते हुए आगे बढ़ते रहो। समाजवाद की मशाल को अपने खून पसीने से रोशन करते रहें। 


संविधान, सामाजिक न्याय, धर्मनिरपेक्षता व लोकतंत्र की रक्षा और गरिमा को सुरक्षित रखने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने के लिए सदैव तैयार रहें। आपके सारे वचन और सारी कसमें पूर्ण हों, फिर चाहे वह नौजवानों को नौकरी रोज़गार दिलाने की बात हो, स्वास्थ्य शिक्षा और सुरक्षा की बात हो, किसान और मज़दूर के हक़ की बात हो, माताओं, बहनों और दीदियों के सम्मान की बात हो। आप अपने सभी संकल्पों को हर हाल में पूरा कर पाएं यही आशा, प्रार्थना और दुआ करता हूँ। 


तुम सार्वजनिक जीवन में हो, जब कभी भी तुम्हें लगे कि तुम हताश और निराश हो सीधा बिना सोचे-समझे अपने जनता मालिकों के बीच चले जाना। सदैव सकारात्मक, ऊर्जावान, प्रगतिशील, कार्यशील, अनुशासित, कर्मठ, समर्पित, चरित्रवान, सैद्धांतिक, वफ़ादार, ईमानदार और वैचारिक लोगों को तरजीह देना। फ़क्र है पिता की इन सीख सलाह पर तुम शुरू से अमल कर रहे हो। व्यक्ति पद और सत्ता से नहीं बल्कि विचार और चरित्र से बड़ा होता है। सिद्धांतहीन व्यक्ति को ना आवाम दिलों में जगह देती है और ना इतिहास और जमात!


 मैं जानता हूँ की तुम जो कहते हो वो करते हो। जितना तुम काम के धुनी, कमिटमेंट के पक्के और इरादों के जिद्दी हो उतना ही बड़े-बुजुर्गों का कहावत व आदेश मानने में मुलायम। आज पूरा बिहार तुम्हारी तरफ उम्मीद भरी नज़रों से देख रहा है उनकी सारी उम्मीदों पर खरा उतरिएगा, उनका साथ दीजियेगा उनकी शक्ति बनियेगा। संकल्पित और समर्पित भाव से सभी को साथ लेकर क़ामयाबी, तरक़्क़ी, और परिवर्तन के रास्ते पर बिहार को आगे बढ़ाने का काम करते रहिये। करते रहिये... लड़ते रहिये... जीतते रहिये... 


35 वर्ष की उम्र में तुमने इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं, बहुत कुछ सीखा और सिखाया भी है। कभी-कभार सोचता हूँ कि 25 से 35 वर्ष की आयु उम्र में हम क्या थे, क्या आचार-विचार, सपने-लक्ष्य थे और अब तुम्हारा देखता हूँ तो मुझे ख़ुशी और गर्व होता है। बिहार के जन जन का जीवन यशस्वी और तेजस्वी बने इसके लिए कुल देवी-देवता तुम पर अपनी कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। तुम जनता के थे, जनता के हो और सदा जनता के ही रहोगे। ढेर सारा प्यार और खूब-खूब आशीर्वाद। जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो बाबू।


वही बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का आज 35वाँ जन्मदिन राजद कार्यालय में धूमधाम के साथ मनाया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दिकी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 35 पौंड का केक काटा और तेजस्वी यादव का बर्थडे मनाया। इस मौके पर खुद तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे। उनका पुतला रखकर जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर नेताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हैप्पी बर्थडे कहकर स्वागत किया एवं उनके दीघार्यु होने की कामना की। इस अवसर पर राज्य कार्यालय के प्रांगण मे वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया।  इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को केक और मिठाईयां देकर लोगों का मुंह मीठा कराया गया।