ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: यूपी केस में रेड करने पहुंची पुलिस पर हमला, पशु तस्करों ने छीनी सर्विस रिवॉल्वर; दारोगा गंभीर रुप से घायल Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग Bihar News: बिहार में प्रदर्शन कर रहे मेडिकल छात्रों ने की कॉलेज में तोड़फोड़, प्राचार्य को बनाया बंधक; पुलिस तैनात Bihar Politics: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री का विवादित बयान, राहुल गांधी को बताया ‘जिन्ना की औलाद’ तेजस्वी यादव का समस्तीपुर दौरा, ‘बिहार अधिकार यात्रा’ में दिखेगा जनसैलाब; इस प्लान से बढ़ेगी नीतीश की टेंशन Bihar News: बिहार में ड्राइवरों को हाइवे किनारे मिलेगी ये तमाम सुविधाएं, परिवहन विभाग का निर्देश जारी India First Malaria Vaccine: मलेरिया से बचाव के लिए भारत ने बनाई पहली वैक्सीन, जानिए… कितना है असरदार? Bihar News: त्योहारों में बिहार से दिल्ली के लिए चलेंगी 5 दर्जन से अधिक बसें, कितना होगा किराया और कितना लगेगा समय? जानिए सब.. Bihar News: अब बिहार से दिल्ली जाना हुआ आसान, इस दिन से उड़ानें शुरू; जानिए कब से कर सकते हैं बुकिंग?

पटना में नहीं थम रही रेमडेसिवर की ब्लैक मार्केटिंग, पप्पू यादव ने कहा- जीवन रक्षक दवाइयां मार्केट से हो रहीं गायब

पटना में नहीं थम रही रेमडेसिवर की ब्लैक मार्केटिंग, पप्पू यादव ने कहा- जीवन रक्षक दवाइयां मार्केट से हो रहीं गायब

28-Apr-2021 10:03 PM

PATNA : बिहार में एक ओर कोरोना संक्रमण तो दूसरी ओर जरूरी दवाइयों और रेमडेसिवर इंजेक्शन की ब्लैक मार्केटिंग से लोग परेशान हैं. जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जीवन रक्षक दवाओं का घोर अभाव है. दवा की ब्लैक मार्केटिंग करने वालों ने कोरोना में उपयोग में आने वाली जीवन रक्षक दवाओं को बिहार के मार्केट से आउट कर दिया हैं. आज आलम यह है कि लोगों को कोरोना की बेसिक दवा दुकानों पर नहीं मिल रही हैं. 


पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कहते हैं कि दवाओं की कोई कमी नहीं है. आलम यह हैं दवा दुकानों पर इक्कोस्प्रीन, डेकसोना, विटामिन सी और जिंक मल्टीविटामिन जैसी जीवन रक्षक दवाइया नहीं मिल रही हैं. बिहार में रेमेडिसिवर दवा की एजेंसी न्यू सोमनाथ, कैपिटल, प्रदीप, परिजात के पास हैं. ये लोग बिहार सरकार के अधिकारियों से मिलकर दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग करते हैं.


पटना में प्रतिदिन 4500 रेमेडिसिवर दवा की जरूरत हैं. एम्स और एन एम सी एच  को मना करने के बाद भी बिहार सरकार जबरन इन्हें रेमेडिसिवर की सप्लाई कर रही हैं. किसी अस्पताल को 15 तो किसी को 20 रेमेडिसिवर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से जानना चाहता हूँ कि , डॉक्टर एक मरीज को 06 रेमेडिसिवर दवा रेफर करते हैं किस हिसाब से सरकार 15 इंजेक्शन दे रही हैं।   सरकार अपनी ही बातों में अंतर्द्वंद में हैं।  सरकार कोरोना में पैसा लेकर दवा माफियाओं को फायदा पहुंचा रही हैं।


पप्पू यादव ने कहा कि बाईपास में कई ऐसे नर्सिंग होम है जो अबैध तरीके से कोरोना का इलाज कर रहे हैं। इनका नाम सरकार के लिस्ट में दर्ज नहीं हैं। इनके पास इंफ्रास्टरचर नहीं हैं।  सरकार की लिस्ट में इनका नाम नहीं होने के बाद भी इन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर मिल रहे है। बिहार का हेल्थ सिस्टम चरमरा गया हैं। किसी भी अस्पताल में डॉक्टर नहीं आ रहे है । बिहटा से लेकर महुआ तक सभी कोविड अस्पतालों की स्थिति काफी दयनीय हैं । सरकार के पास इंफ्रास्टरचर नहीं है लेकिन सरकार अस्पतालों में बेड बढाने की बात कर रही हैं।


जाप सुप्रीमों ने बताया कि ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के चलते आधे से ज्यादा मरीज मर रहे हैं।प्रत्यय अमृत से लेकर डॉक्टर तक कोई भी अधिकारी जनता का फोन नहीं उठाते हैं। मुख्यमंत्री कोरोना का हाल जानने पटना की सड़कों पर निकलते हैं। अगर मुख्यमंत्री को कोरोना का हाल जानना है तो उन्हें एन एम सी एच जाना चाहिए। मौके पर जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह और राजेश पप्पू मौजूद थे।