ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल

बिहार पुलिस में पति-पत्नी और वो का मामला : महिला सिपाही ने कहा- अपनी मर्जी से होटल में गयी थी, फिर प्रेमी को क्यों भेजा गया जेल ?

बिहार पुलिस में पति-पत्नी और वो का मामला : महिला सिपाही ने कहा- अपनी मर्जी से होटल में गयी थी, फिर प्रेमी को क्यों भेजा गया जेल ?

24-Dec-2020 07:58 PM

PATNA : पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में महिला सिपाही के साथ कथित रेप का मामला पूरी तरह से उल्टा हो गया है. महिला सिपाही ने अपना बयान दर्ज कराया है-मैं अपनी मर्जी से होटल के कमरे में गयी थी. जिस सिपाही के साथ होटल गयी थी, उसे लंबे अर्से से जानती हूं. पति ने प्रेमी पर रेप का जो मुकदमा दर्ज कराया है वह पूरी तरह फर्जी है. महिला सिपाही के बयान के बाद सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस ने उसके प्रेमी सिपाही को बगैर छानबीन के जेल क्यों भेज दिया.


महिला सिपाही ने कहा- पति करता था मारपीट
दरअसल जिस महिला सिपाही के साथ रेप की बात कही जा रही थी उसने पुलिस अधिकारियों के समक्ष बयान दर्ज कराया है. महिला ने कहा कि होटल के कमरे में वह अपनी मर्जी से गई थी. जिस सिपाही राजीव के साथ होटल के कमरे में गयी थी उसे लंबे अर्से से जानती थी.  राजीव ने उसके साथ किसी तरीके की कोई जोर जबरदस्ती नहीं की. राजीव उसे बहला फुसला कर भी होटल नहीं ले गया था. सिपाही राजीव पर उसके पति की तरफ से लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और गलत है.


महिला सिपाही ने कहा कि उसके पति ने राजीव के उपर रेप का झूठा आरोप लगा कर FIR दर्ज कराया है. महिला ने अपने पति पर ही हगंभीर आरोप लगाये हैं. उसने कहा है कि पति अक्सर मारपीट करता था. पति के झगड़े के कारण ही वह उस दिन होटल गयी थी.


महिला ने सुनायी पूरी कहानी
दरअसल 21 दिसंबर को महिला एक पुरूष सिपाही के साथ होटल में पकड़ी गयी थी. महिला ने बताया कि उस दिन पति ने कॉल कर कहा था कि मेरी तबियत खराब है, तुम घर आ जाओ. मैंने उसी वक्त ये बता दिया था कि छुट्टी नहीं मिलेगी इसलिए घर नहीं आ सकती. इसके बाद पति ने फोन पर काफी भला-बुरा कहा था. महिला ने कहा कि उसकी ड्यूटी के दौरान पति अक्सर फोन कर झगड़ा करता रहा है.


21 दिसंबर को पति के फोन पर भला बुरा कहने के बाद महिला पटना के BMP स्थित अपने घर से आशियाना मोड़ आ गई. वहां से ऑटो नहीं मिलने के कारण पैदल ही जा रही थी. इसी बीच स्कूटी से जा रहे सिपाही राजीव कुमार ने इसे देखा तो रूक गया. राजीव ने उससे पूछा तो महिला ने अपने पति के झगड़े की कहानी उसे बता दिया.


महिला बोली- राजीव ने ही पति को बुलवाया था
महिला सिपाही ने पुलिस अधिकारी को दिये गये बयानन में कहा है कि सिपाही राजीव कुमार ने उसे समझाया कि वो उसके घर चले और पति को वहीं बुला कर मामले को सुलझा ले. लेकिन महिला डर गयी कि उसका पति राजीव के घर आकर भी लड़ाई और मारपीट करेगा. महिला के मुताबिक राजीव से उसकी बातचीत हो ही रही थी कि उसी बीच पति का कॉल आ गया. तब राजीव ने उससे कहा कि पास में ही एक होटल है, वहीं अपने पति को बुला लो और फैसला कर लो. दोनों साथ रहना चाहते हो तो ठीक वर्ना अलग हो जाओ.


पति ने चालबाजी की
महिला ने अपने बयान में कहा है कि सिपाही राजीव की सलाह पर उसने खुद अपने पति को बताया था कि वह कौन से होटल में जा रही है, जहां बैठ कर आपसी बातचीत करेंगे. इसके बाद ही वह सिपाही राजीव के साथ होटल में चली गयी. कुछ देर बात पति भी पहुंचा लेकिन चालबाजी के साथ. पति राजीवनगर थाने की पुलिस को अपने साथ लेकर होटल पहुंचा और राजीव पर रेप का केस दर्ज करा दिया.


प्रेमी बताये जा रहे सिपाही का कैसे भेज दिया जेल
गौरतलब है कि 21 दिसंबर को राजीवनगर थाना क्षेत्र के एक होटल में हुए इस ड्रामे के बाद पुलिस ने अपने ही सिपाही राजीव कुमार को रेप के आरोप में जेल भेज दिया था. राजीव को इस आधार पर जेल भेजा गया कि उसने महिला सिपाही को बहला फुसला कर रेप किया. ये केस महिला सिपाही के पति ने दर्ज करायी थी. लेकिन राजीव नगर थाना की पुलिस ने रेप की पीड़िता बतायी जा रही महिला पुलिसकर्मी का बयान ही दर्ज नहीं किया. पुलिस में ही नौकरी करने वाली बालिग महिला से बगैर बयान लिये उसके रेप के आरोप में एक सिपाही को ही जेल भेज दिया गया.


जेल भेजे गये सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. लेकिन महिला ने न सिर्फ पुलिस के सामने बल्कि कोर्ट में दर्ज कराये गये बयान में भी रेप के आरोप को पूरी तरह गलत बताया है. सवाल ये है कि जब बिहार पुलिस अपनी ही जमात के साथ ऐसा कर सकती है तो बाकी मामलों में क्या करती होगी.