Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Bihar Politics: संतोष सुमन ने तेजस्वी को याद दिलाए पुराने दिन, ‘जंगलराज’ की बात कह दमभर सुनाया Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Seema Haidar: ‘जल्द दूंगी गुड न्यूज़’, सीमा हैदर का नया सस्पेंस, वीडियो जारी कर किया बड़ा इशारा Bihar Mango Man: बिहार के 'मैंगो मैंन', जो हैं PM Modi के हैं जबरा फैन, इनके बगीचे के आम खाते हैं प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar Crime News: बिहार पुलिस का नायाब कारनामा, जिसे मिली थी बेल उसे ही पकड़ कर कोर्ट में कर दिया पेश; अदालत ने लगाई फटकार Bihar News: जांच का खेल..! अगुवानी घाट पुल गिरने के मामले में जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम, भ्रष्टाचार का पुल दो बार गिरा, फिर भी दोषी एजेंसी, इंजीनियर बचे हैं... Bihar Police Transfer: बिहार के इस जिले एक दर्जन थानेदारों का थाना बदला, क्राइम कंट्रोल को लेकर SSP का एक्शन Bihar sarkari naukari: इंजीनियरों के लिए निकली सरकारी नौकरी, इस बिभाग में AEE के 24 पदों पर वैकेंसी
04-Aug-2021 09:41 AM
PATNA : पटना में दो पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक महिला सिपाही ने पीरबहोर थाने के पुलिस जवान को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. फिर क्या था, पुलिस जवान ने भी पलटकर महिला सिपाही के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. इतना देखकर महिला सिपाही की एक दोस्त भी पुलिस जवान से भीड़ गई जिसके बाद काफी देर तक वहां हाथापाई और मारपीट होती रही. पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा के पास जब मामला पहुंचा तो उन्होंने दोनों महिला सिपाहियों और पुलिस जवान को सस्पेंड कर दिया है.
बताया जा रहा है कि पीरबहोर थाने की गश्ती गाड़ी पर सवार दारोगा विकास कुमार के रिश्तेदार की बाइक करगिल चौक पर यातायात पुलिस के सिपाहियों ने पकड़ ली थी. उसी को छुड़ाने के लिए दारोगा पेट्र्रोलिंग पार्टी के साथ वहां पहुंचे थे. तभी एकाएक पुलिसवालों के बीच कहासुनी हुई और बात बढ़ गयी.
पेट्रोलिंग गाड़ी पर सवार पीरबहोर थाने के दारोगा को उनके रिश्तेदार ने बाइक चेकिंग में करगिल चौक के समीप पकड़े जाने की खबर दी. इस पर दारोगा अपने जवानों के साथ पहुंचे और पैरवी करने लगे. बाइक सवार तो छूट गया लेकिन पुलिसवालों के बीच बहस हो गयी. कहा जा रहा है कि एक महिला सिपाही ने पेट्र्रोलिंग पार्टी के जवानों से कहा- ...पटना पुलिस का दिमाग घुटना में रहता है. वह बाइक सवार को छोड़ने के पक्ष में नहीं थी. इसके बाद पुलिस जवान धर्मेंद्र और उस महिला सिपाही के बीच बहस होने लगी.
यह देखकर एक और महिला सिपाही वहां आ गयी और सिपाही धर्मेंद्र को धक्का दे दिया. अन्य जवान इस मामले को शांत ही करवा रहे थे कि तब तक झगड़ा कर रही महिला सिपाही ने एकाएक धर्मेंद्र को थप्पड़ जड़ दिया. उसने भी महिला सिपाही की पिटाई शुरू कर दी. किसी तरह वहां मौजूद अन्य जवानों ने मामले को संभाला. लेकिन महिला सिपाही उग्र हो गयी और गश्ती गाड़ी पर डंडा चलाने लगीं.
झगड़े के दौरान पुलिसकर्मी एक-दूसरे को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे. इस बवाल के दौरान गांधी मैदान के समीप जाम लग गया. आम लोग पुलिसवाले के झगड़े को देख रहे थे. मामला शांत होने के बाद सभी को ट्रैफिक थाने ले जाया गया. एसएसपी उपेंद्र शर्मा को जब इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने दो महिला सिपाहियों स्वाति कुमारी, शालू और पीरबहोर थाने के सिपाही धर्मेंद्र चौधरी को सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी ने सभी पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही.