ब्रेकिंग न्यूज़

बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी

पटना : बहन को गोद भरने के लिए छात्रा ने बच्चे को चुराया, पिता के पकड़े जाने से खुला राज

पटना : बहन को गोद भरने के लिए छात्रा ने बच्चे को चुराया, पिता के पकड़े जाने से खुला राज

03-Aug-2021 07:17 AM

PATNA : राजधानी पटना में बच्चा चोरी का एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक छात्रा ने 10 महीने के बच्चे की चोरी कर ली। बच्चा चोरी के इस प्लान में छात्रा का पिता भी शामिल था और उसी के पकड़े जाने से इस दिलचस्प मामले का खुलासा भी हो गया। दरअसल सोमवार की सुबह कोतवाली थाना इलाके से एक बच्चे की चोरी हो गई। आर ब्लॉक के पास बैंक ऑफ इंडिया के नीचे यह घटना हुई। 10 महीने के बच्चे पंकज को एक छात्रा दिलखुश शर्मा अपने साथ लेकर कर चली गई। बच्चा चोरी की इस घटना को अंजाम देने दिलखुश के साथ उसका पिता यशपाल शर्मा भी पहुंचा था। 


घटना के थोड़ी देर बाद पुलिस ने आरोपी छात्रा दिलखुश और उसके पिता यशपाल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दिलखुश ने बच्चा चोरी की जो वजह बताई है वह हैरान कर देने वाली है। दिलखुश के मुताबिक उसकी बहन की शादी को 5 साल गुजर चुके हैं और उसे अब तक कोई बच्चा नहीं हुआ है। अपनी बहन की सूनी गोद भरने के लिए दिलखुश ने बच्चा चोरी का प्लान बनाया और अपने पिता को साथ लेकर वह घर से निकल गई। दिलखुश के पिता यशपाल शर्मा ठेकेदारी का काम करते हैं वह पटना के पुनाइचक इलाके में रहते हैं जबकि छात्रा दिलखुश खुद लॉ एंट्रेंस की तैयारी कर रही है। अपनी बहन के लिए बच्चा चुराने का फैसला कर चुकी दिलखुश बीते 10 दिनों से अलग-अलग जगहों पर रेकी कर रही थी। उसकी नजर मोहल्लों के गलियों में खेलने वाले बच्चों पर भी थी और अस्पताल में भी वह कई चक्कर लगा चुकी थी। दिलखुश ने खुद इसकी जानकारी पुलिस के सामने दी है। 


सोमवार की सुबह भी दिलखुश इसी इरादे के साथ घर से निकली थी। उसका पिता यशपाल शर्मा भी साथ था। दोनों आर ब्लॉक क्षेत्र बैंक ऑफ इंडिया के पास पहुंचे तो उनकी नजर 10 साल के पंकज पर पड़ी। पंकज अपने पिता जीतेंद्र के साथ वहां बैठा हुआ था। जितेंद्र मधुबनी जिला के झंझारपुर इलाके का रहने वाला है और वह बैंक के कुछ काम से पहुंचा था। जितेंद्र के साथ आए बाकी लोग बैंक के अंदर गए थे। जितेंद्र के साथ बच्चे को देख दिलखुश उसके पास आकर बैठ गई। पहले उसने बच्चे को कुरकुरे खिलाया और फिर चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गई। दिलखुश का पिता यशपाल उस वक्त जीतेंद्र के पास ही बैठा रहा लेकिन थोड़ी देर बाद वह भी वहां से खिसकने लगा तो जितेंद्र ने उसे रोक लिया। इसके बाद यशपाल और जितेंद्र के बीच विवाद शुरू हो गया। जितेंद्र ने अपने बच्चे के बारे में पूछा तो यशपाल पल्ला झाड़ने लगा तभी मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने यशपाल से सख्ती की तो उसने सारी कहानी सामने ला दी। यशपाल ने फोन पर अपनी बेटी दिलखुश से संपर्क किया तो थोड़ी देर बाद बच्चा उसी इलाके में रोता हुआ मिल गया। पुलिस ने बच्चे की बरामदगी के बाद दबिश बढ़ाते हुए आरोपी छात्रा को भी गिरफ्तार कर लिया।