कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार
12-Aug-2021 08:34 AM
PATNA : राजधानी पटना के वीआइपी इलाके में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने देने वाले 9 शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह ने हाल ही में दो एमएलसी और एक एयरपोर्ट अधिकारी समेत 6 लोगों के घर से लाखों रुपये की चोरी की थी. कीमती मूर्ति और अन्य सामानों की चोरी की गई थी.
बताया जा रहा है कि ये बदमाश हमेशा बड़ा हाथ मारने की कोशिश में रहते थे. बड़े बड़े IAS-IPS अधिकारी के इलाके में ये रेकी कर बड़ी घटना को अंजाम देते थे. इसी गिरोह के तीन शातिर को कुछ दिन पहले ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उनके पास से कैश, सोने का सिक्का, कीमती घड़ियों के साथ ही आभूषण मिले थे.
पकड़े गए शातिर की पहचान कल्लू, चंदन, बोतल, प्रमोद, मिथिलेश सहित अन्य के रुप में हुई है. गौरतलब हो कि शास्त्रीनगर, राजीव नगर, रूपसपुर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में चार से पांच फ्लैट में चोरी हुई थी. छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ सीसी कैमरा फुटेज लगा.फुटेज के आधार पर तीनों थानों की पुलिस उनकी तलाश में जुट गई.पिछले चार दिनों से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरोह में शामिल कई अन्य की तलाश में दीघा, रूपसपुर, फुलवारीशरीफ, राजीव नगर, पाटलिपुत्र सहित अन्य कई थाना क्षेत्र में छापेमारी चल रही है.

आपको बता दें कि 2 साल पहले जदयू के एमएलसी मनोज यादव के राजवंशीनगर स्थित घर से चाेराें ने लगभग दो लाख की संपत्ति की चोरी हुई थी. एमएलसी मनोज यादव पटना से बाहर थे और इनकी पत्नी सिंपल देवी बेटी को परीक्षा दिलाने के लिए दिल्ली गई थी. तब इनके घर से लगभग 50 हजार कैश, एक सोने की चेन, एक अंगुठी, एक कैमरा और दो टीवी चोरी हुई थी.
चोरों का पता था कि घर में कोई नहीं था. यही कारण कि चोर बाथरूम के वेंटिलेशन के रास्ते अंदर गए थे. इसके बाद पूरे घर को खंगाल दिया. ग्राउंड फ्लोर पर स्थित गेस्ट रूम से एक टीवी और बेडरूम से एक टीवी चुराया गया. साथ ही फर्स्ट फ्लोर पर स्थित कमरों को भी चोरों ने खंगाल दिया था. घर में रखे आलमीरा और लॉकर को तोड़कर चोरी की गई थी.

गौरतलब हो कि विधान पार्षद का घर जिस जगह पर है, वह शास्त्रीनगर थाना इलाके का वीवीआईपी इलाका है. इस इलाके में कई राजनेता और कई आईएएस, आईपीएस का घर है. चोरों दुस्साहस ऐसा कि गिरोह ने पहले इलाके की रेकी की और बाद में बड़े ही शातिराना तरीके से घटना को अंजाम दिया.